Srinagar Cold Wave: कश्मीर में शीतलहर का प्रकोप जारी, श्रीनगर का तापमान माइनस तीन डिग्री के करीब पहुंचा
![Srinagar Cold Wave: कश्मीर में शीतलहर का प्रकोप जारी, श्रीनगर का तापमान माइनस तीन डिग्री के करीब पहुंचा Srinagar Cold Wave: कश्मीर में शीतलहर का प्रकोप जारी, श्रीनगर का तापमान माइनस तीन डिग्री के करीब पहुंचा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/26/99ad65097b3dc1e5be60f9c36875ac889dbc1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि पिछली रात का तापमान शून्य से 2.0 डिग्री सेल्सियस नीचे था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![Srinagar Cold Wave: कश्मीर में शीतलहर का प्रकोप जारी, श्रीनगर का तापमान माइनस तीन डिग्री के करीब पहुंचा Srinagar Cold Wave: कश्मीर में शीतलहर का प्रकोप जारी, श्रीनगर का तापमान माइनस तीन डिग्री के करीब पहुंचा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/26/ab08f2f253a08e87134f9982833aa55331caa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा कि कश्मीर के प्रवेश द्वार शहर के लिए न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस कम था.
![Srinagar Cold Wave: कश्मीर में शीतलहर का प्रकोप जारी, श्रीनगर का तापमान माइनस तीन डिग्री के करीब पहुंचा Srinagar Cold Wave: कश्मीर में शीतलहर का प्रकोप जारी, श्रीनगर का तापमान माइनस तीन डिग्री के करीब पहुंचा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/26/beca84578fdb3ad9a9fac99c1dc41111c1b76.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
श्रीनगर सहित घाटी के अधिकांश हिस्सों में कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता कम हो गई और यात्रियों को असुविधा हुई. फाइल फोटो
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गुलमर्ग और पहलगाम में न्यूनतम तापमान क्रमश: शून्य से 2.6 डिग्री नीचे और शून्य से 4.3 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. फाइल फोटो
वहीं लद्दाख क्षेत्र के लेह शहर में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 6.7 डिग्री नीचे और कारगिल में शून्य से 8.1 डिग्री नीचे रहा. फाइल फोटो
जम्मू शहर में 7.3 डिग्री, कटरा में 8.1 डिग्री, बटोटे में 5.9 डिग्री, भद्रवाह में 2.4 डिग्री और बनिहाल में 6.2 डिग्री सेल्सियस रहा. फाइल फोटो
40 दिनों से ज्यादा समय तक चलने वाले कड़ाके की ठंड जिसे स्थानीय भाषा में 'चिल्लई कलां' कहते हैं वह 21 दिसंबर को शुरू होकर 30 जनवरी को समाप्त होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -