Tulip Garden: श्रीनगर के ट्यूलिप गार्डन में खिले हैं लाखों फूल, मोह लेंगे आपका मन
क्या आप जानते हैं एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन कहां है? अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं. श्रीनगर के इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन में एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन है. इस गार्डन में 1.5 मिलियन से अधिक ट्यूलिप खिले हैं. ये एरिया डल झील के किनारे जबरवान पर्वत श्रृंखला की तलहटी में फैला हुआ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस गार्डन में लाखों फूल हैं. आपको बता दें कि इस गार्डन में ट्यूलिप, डैफोडील्स, जलकुंभी और मस्करी के 1.5 मिलियन फूल हैं. वैसे तो ट्यूलिप के फूलों का जीवनकाल तीन से चार सप्ताह का होता है लेकिन भारी बारिश या बहुत अधिक गर्मी से इसे अधिक नुकसान होता है.
यहां की सुंदरता को देखने के लिए देश भर से पर्यटक आते हैं. इस बगीचे में 60 विभिन्न किस्मों और रंगों के 1.5 मिलियन से अधिक ट्यूलिप हैं मौजूद हैं. जिसकी सुंदरता देखकर एक अलग ही अहसास होता है. इस इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन को पहले सिराज बाग कहा जाता था.
2007 में फूलों की खेती और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कश्मीर की घाटी में इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन खोला गया.
श्रीनगर में एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन में खिले हुए लाखों ट्यूलिप को देखने के लिए लोगों की भीड़ आती है. इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. शायद यही वजह है कि इसे 'पृथ्वी पर स्वर्ग' के रूप में जाना जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -