कौन थीं मशहूर RJ सिमरन सिंह? सुसाइड की वजह पर परिवार ने किया बड़ा खुलासा
RJ Simran Death News: मशहूर रेडियो जॉकी सिमरन सिंह ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. वो जम्मू की रहने वाली थीं. (फाइल फोटो)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसिमरन का शव गुरुग्राम के सेक्टर 47 स्थित एक अपार्टमेंट में पाया गया. गुरुग्राम के सदर पुलिस स्टेशन के एएसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम सिमरन सिंह ने आत्महत्या कर ली. पुलिस को कोई सुसाइड नोट सिमरन के फ्लैट से नहीं मिला. पुलिस के मुताबिक, परिवार ने बताया कि सिमरन कुछ समय से परेशान चल रही थीं जिसके कारण उसने यह कदम उठाया और इसके लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया. गुरुवार की सुबह पोस्टमॉर्टम किया गया. इसके बाद शव को परिवार को सौंप दिया.
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लोकप्रिय रेडियो जॉकी की दुखद और असामयिक मौत पर दुख जताया है. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और उनके प्रियजनों को इस अकल्पनीय क्षति को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की.(फाइल फोटो)
जम्मू-कश्मीर के लोकप्रिय आरजे के इंस्टाग्राम पर 682,000 फॉलोअर्स थे. जम्मू की रहने वाली सिमरन अपने इलाके में काफी लोकप्रिय थीं.(फाइल फोटो)
मशहूर रेडियो जॉकी सिमरन सिंह को उनके प्रशंसक उन्हें 'जम्मू की धड़कन' कहते थे. सिमरन इंस्टाग्राम पर अपनी हास्य रील के लिए भी लोकप्रिय थीं.(फाइल फोटो)
फ्रीलांस रेडियो जॉकी के रूप में काम शुरू करने से पहले वो एक प्रसिद्ध रेडियो स्टेशन से जुड़ी थीं. उनकी उम्र करीब 25 साल थी.(फाइल फोटो)
सिमरन सिंह की मौत की खबर आने के बाद उनके प्रशंसक दुख के साथ संदेश शेयर कर रहे हैं. आरजे ने अपना आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट 13 दिसंबर को किया था. इसमें वो एक गाने पर बीच के किनारे डांस करती नजर आ रही हैं.(फाइल फोटो)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -