Champai Soren Government Floor Test: फ्लोर टेस्ट में पास हुए चंपई सोरेन, पक्ष और विपक्ष में कितने वोट?
झारखंड की चंपई सोरेन सरकार ने विधानसभा में विश्वासमत हासिल कर लिया है. सोरेन सरकार के समर्थन में 47 वोट मिले हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफ्लोर टेस्ट में चंपई सोरेन सरकार को 47 वोट पड़े. वहीं, सरकार के खिलाफ 29 वोट पड़े. बता दें कि झारखंड में कुल 81 सीटें हैं, जिसमें सरकार बनाने के लिए 41 विधायकों की जरूरत पड़ती है.
31 जनवरी (बुधवार) को हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद के बाद चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया था, जिसके बाद 2 फरवरी को चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
झारखंड विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वे मेरे कार्यकाल में भी रोड़ा अटकाएंगे. झारखंड ही नहीं, पूरे देश में आदिवासी सुरक्षित नहीं हैं और इसको कोई रोक भी नहीं सकता.
हेमंत सोरेन ने केंद्र, बीजेपी और राज्यपाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं लेकिन मैं आरोप साबित करने की चुनौती देता हूं. अगर मुझपर लगाए आरोप साबित हुए तो मैं राजनीति ही नहीं बल्कि झारखंड भी छोड़ दूंगा.' उन्होंने कहा कि केंद्र की साजिश रचे जाने के बाद राजभवन ने मेरी गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाई.
31 जनवरी को जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 8 घंटे तक पूछताछ की थी. जवाब से संतुष्ट ना होने पर ईडी ने उन्होंने गिरफ्तार कर लिया था. ईडी की हिरासत में ही हेमंत सोरेन ने राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री ने कोर्ट से फ्लोर टेस्ट में शामिल होने की अपील की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -