एक्सप्लोरर
चंपई सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया, हेमंत सोरेन कब लेंगे शपथ?
Champai Soren Quits As Jharkhand CM : हेमंत सोरेन एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे. महागठबंधन के विधायकों ने सर्वसम्मति से उन्हें विधायक दल का नेता चुना है.

झारखंड में राजनीतिक सरगर्मी में तेज हो गई है, झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने रांची के राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को इस्तीफा दिया.वहीं जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया.
1/6

झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने बुधवार शाम 7.15 बजे राजभवन पहुंचकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को इस्तीफा सौंपा और इसके साथ ही सत्तारूढ़ गठबंधन के नए नेता हेमंत सोरेन ने नई सरकार के लिए दावा पेश करते हुए उन्हें विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा.
2/6

झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर भी साथ थे. बताया जा रहा है कि हेमंत सोरेन ने आज ही सीएम पद के लिए शपथ दिलाने का अनुरोध राज्यपाल से किया है.
3/6

यह तीसरी बार होगा, जब हेमंत सोरेन सीएम पद की शपथ लेंगे. सबसे पहली बार वह 2013 में सीएम बने थे. दूसरी बार 2019 में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चुनाव लड़ा और वे दूसरी बार सीएम बने. अभी शपथ की तारीख तय नहीं हुई है. लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए राजभवन से समय मांगा जाएगा.
4/6

बुधवार दोपहर हेमंत सोरेन के कांके रोड स्थित आवास पर आयोजित सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों की बैठक में हेमंत सोरेन को फिर से विधायक दल का नेता चुना गया.
5/6

हेमंत सोरेन इस्तीफा देने राजभवन पहुंचे थे तो चंपई सोरेन भी उनके साथ थे और उन्होंने उसी पल नई सरकार बनाने का दावा राज्यपाल के समक्ष पेश किया था. बुधवार को भी उसी तरह हेमंत सोरेन और चंपई सोरेन एक साथ राज्यपाल के पास पहुंचे.
6/6

वहीं गोड्डा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर निशाना साधते हुए कहा, ''आंदोलन की उपज चंपई सोरेन के साथ झामुमो ग़लत कर रही है, आज मेरे लोकसभा गोड्डा के झामुमो कार्यकर्ता मर्माहत हैं वे लगातार मुझसे मिलकर अपनी पार्टी की परेशानी बता रहे हैं. कुछ तो होगा.''
Published at : 03 Jul 2024 09:34 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
आईपीएल
विश्व
Advertisement
