एक्सप्लोरर
Jharkhand CM Oath: सीएम बनने के बाद चंपई सोरेन का हेमंत सोरेन पर बड़ा बयान, कहा- 'हमारे गठबंधन की सरकार ने...'
चंपई सोरेन झारखंड के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. इसके साथ ही दो नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली है.

चंपई सोरेन ने ली सीएम पद की शपथ
1/7

हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद आज चंपई सोरेन ने झारखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उनके साथ दो मंत्री आलमगीर आलम और सत्यानंद भोक्ता ने भी शपथ ली. वहीं इस शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीएम चंपई सोरेन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि हेमंत सोरेन के खिलाफ साजिश रची गई है और जल्द ही इस बेनकाब करेंगे.
2/7

सीएम चंपई सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि आज झारखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण किया. दिशोम गुरु आदरणीय शिबू सोरेन जी के मार्गदर्शन में हमारी सरकार राज्य की आम जनता के हित में काम करती रहेगी.
3/7

सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि हमारे गठबंधन की सरकार ने हेमंत सोरेन नेतृत्व में जो बुनियादी शुरुआत की है, यहां के आदिवासियों, मूलवासियों एवं आम झारखंडियों का के सर्वांगीण विकास के लिए जो योजनाएं शुरू की गई हैं, हम उसे गति देने का काम करेंगे.
4/7

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड प्रदेश में विपक्ष की ओर से झूठे प्रचार के दम पर, जिस प्रकार अस्थिरता का माहौल बनाया जा रहा है, उसे हमारे गठबंधन की एकता ने विफल कर दिया. पूरे देश ने देखा कि किस प्रकार एक आदिवासी सीएम हेमंत बाबू के खिलाफ साजिश कर के, उन्हें अपस्थ किया गया. इन साजिशों को बेनकाब कर के, हम प्रदेश को विकास की राह में ले जाने का प्रयास करेंगे.
5/7

सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि ये लड़ाई बरसों से है, इसका लंबा इतिहास है, जल जंगल जमीन के लिए हमारे पूर्वजों ने भी संघर्ष किया है. बाबा तिलका मांझी, सिदो- कान्हू, चांद- भैरव, फूलो- झानो, भगवान बिरसा मुंडा, टाना भगत जैसे बहुत से आंदोलनकारी रहे हैं, जिन्होंने अस्तित्व की लड़ाई में अपने आत्मसम्मान से कभी समझौता नहीं किया.
6/7

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि भगवान बिरसा मुंडा, सिदो- कान्हू एवं बाबा तिलका मांझी समेत सभी शहीदों के आदर्शों को धरातल पर उतार कर, राज्य के आदिवासियों, मूलवासियों, दलितों एवं आम नागरिकों के जीवन स्तर में बदलाव लाया जाए.
7/7

वहीं शपथ ग्रहण के तुरंत बाद मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने शहीद सिदो कान्हू उद्यान परिसर स्थित शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
Published at : 02 Feb 2024 03:19 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
दिल्ली NCR
आईपीएल
Advertisement
