Chhath Puja 2023: सज चुका है छठ पूजा का घाट, देयुरा सजाए घाटों पर पहुंचने लगे श्रद्धालु, देखें तस्वीरें
सूप डाला फलों और ठेकुओं से सजा छठव्रती अपने-अपने स्थान पाने के लिये देयुरा लिए छठ घाटों की ओर चले आ रहे है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपूरा घाट सज चुका है. घाटों पर श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़नी सुरु हो चुकी है. अपनी अपनी मन्नत लेकर लोग छठ घाटों में छठ मैया का ध्यान लगाये हुये है.
वहीं इस पर्व में छोटे छोटे नन्हे बच्चे अपने सर पर देयुरा (सूप ओर डाला ) लिये छठ घाट की ओर जाते दिख रहे है. पूरी आस्था का समुद्र छठ घाटों पर उमड़ पड़ा है.
आज अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देंगे. बताया जाता है कि यह आदिकाल से चला आ रहा पर्व ऋग्वेद में वर्णन है. जो सूर्य की उपासना और पूजन का उल्लेख है.
छठव्रती निर्जलाव्रत रख कर इस पावन पर्व को नेम निष्ठां से बड़ी श्रद्धा के साथ मनाती है. चार दिन तक चलने वाली इस महापर्व में स्वच्छता और शुद्धता के साथ मनाया जाता है.
इस पावन पर्व में तीसरे दिन अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को दूध और गंगा जल से अर्घ्य देते है जबकि चौथे और अंतिम दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ यह पर्व का समापन हो जाता है.
यह पर्व बिहार और उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि बंगाल और खास कर झारखण्ड मे रहने वाले लोग बड़ी आस्था के साथ मनाते है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -