एक्सप्लोरर
Gandey Bypoll 2024: गांडेय बनी 'हॉट सीट', कल्पना सोरेन ने किया नामांकन, BJP के इस नेता से होगा मुकाबला
Gandey By-Election 2024: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को झामुमो ने गांडेय विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.

कल्पना सोरेन ने किया नामांकन
1/8

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन गांडेय विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ रही हैं. सोमवार को उन्होंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस मौके पर सीएम चंपई सोरेन भी मौजूद रहे.
2/8

गांडेय सीट पहले से झामुमो के पास थी. यहां से सरफराज अहमद विधायक थे. झारखंड में राजनीतिक संकट गहराने के बाद सरफराज अहमद ने इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफा देने के बाद सीट खाली हो गई.इसके बाद सरफराज अहमद राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित किए गए थे.
3/8

कल्पना मुर्मू सोरेन का मुकाबला बीजेपी के दिलीप वर्मा से होगा. दिलीप वर्मा बीजेपी में कई पदों पर रहे हैं. उन्होंने बीजेपी किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष का दायित्व भी निभाया है. वे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के करीबी भी माने जाते हैं.
4/8

कल्पना सोरेन ने नामांकन से पहले रविवार को अपने ससुर और झामुमो पार्टी के सुप्रीमो शिबू सोरेन के साथ-साथ सास रूपी सोरेन का आशीर्वाद ली.
5/8

इस दौरान एक्स पर पोस्ट कर कल्पना सोरेन ने लिखा था कि आंदोलन, संघर्ष और शहादत से बने विशाल वृक्ष का नाम है झामुमो. झारखंडवासियों के हक-अधिकार के लिए अंतिम सांस तक लड़ने वाले संघर्ष का नाम है झामुमो.
6/8

कल्पना मुर्मू सोरेन के नामांकन के बाद पपरवाटांड में स्थित खेल मैदान में सभा का आयोजन किया जाएगा. इस सभा में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन भी शामिल होंगे.
7/8

झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह के अनुसार कल्पना मुर्मू सोरेन की सभा में 20 हजार से अधिक लोगों का जुटान होगा.
8/8

झामुमो जिलाध्यक्ष के अनुसार, यह सभा ही जीत की नींव रख देगी. इस सभा के दरमियान दूसरे दल को छोड़कर कई दिग्गज झामुमो में शामिल होंगे. 20 मई को कोडरमा लोकसभा सीट के साथ गांडेय में मतदान की तारीख निर्धारित की गई है. अब इस सीट से कल्पना सोरेन के नामांकन करने से हॉट सीट बन गई है. (अमर की रिपोर्ट)
Published at : 29 Apr 2024 01:41 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
टेलीविजन
Advertisement


रामधनी द्विवेदीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion