Hemant Soren: हेमंत सोरेन के बारे में कितना जानते हैं आप? दो बार बन चुके हैं मुख्यमंत्री
हेमंत सोरेन को ईडी ने बुधवार को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उन्होंने ईडी की मौजूदगी में राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुछ दिनों पहले हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाए जाने की खबरें खूब सुर्खियां बनी थी. लेकिन, हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद क्लियर हो गया है कि चंपई सोरेन झारखंड के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे.
हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद के अलावा राज्यसभा सांसद का पद भी संभाल चुके हैं. वे 20 जून 2009 से 31 दिसंबर 2009 तक राज्यसभा सांसद रहे थे.
वहीं हेमंत सोरेन की विदेश यात्राओं की अगर बात करें तो वे पेरिस, फ्रांस, स्पेन-मैड्रीड, बेल्जियम और लक्जमवर्ग की यात्रा कर चुके है. उन्होंने इंटरमीडिएट तक पढ़ाई की है.
हेमंत सोरेन 2009 से 2014 और 2014 से 2019 और 2019 अब तक झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक हैं. हेमंत सोरेन पूरी तरह शाकाहारी हैं.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबु सोरेन के बेटे हेमंत सोरेन का जन्म 10 अगस्त 1975 को रामगढ़ जिले के नेमरा गांव में हुआ था. उनकी माता का नाम रूपी सोरेन है.
हेमंत सोरेन की पत्नी का नाम कल्पना सोरेन है. उनके दो बेटे भी हैं. कल्पना सोरेन एक प्ले स्कूल भी चलाती है. इसके अलावा उनकी पत्नी शैक्षणिक और सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -