Jharkhand Politics: रांची में हाई वोल्टेज ड्रामा, हेमंत सोरेन गिरफ्तार, सीएम की कुर्सी छोड़ी, अब तक क्या क्या हुआ?
बिहार के बाद अब झारखंड की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. ईडी की पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. (PTI)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं, विधायक दल की बैठक के बाद चंपई सोरेन को झारखंड के अगले मुख्यमंत्री के रूप में चुन लिया गया है. (Photo- PTI)
इससे पहले हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री पद मिलने का कयास लगाया जा रहा था.
हेमंत सोरेन के घर के बाहर भारी पुलिसबल तैनात किए गए थे. (Photo- PTI)
विधायक दल की मीटिंग के बाद चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपी गई. इससे पहले मंगलवार को सोरेन रांची में अपने आधिकारिक आवास पहुंचे. यहां विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं. वह विधायक नहीं हैं. इसके बाद से ही मुख्यमंत्री पद को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी. (PTI)
बैठक से निकलने के बाद विधायकों ने कहा कि हेमंत सोरेन को महागठबंधन के सभी विधायकों ने इस बात आश्वासन दिया कि उन्हें पूरे 5 साल के लिये मुख्यमंत्री चुना है तो, आख़िर तक वही रहेंगे. (Photo- PTI)
बता दें कि जांच एजेंसी दो प्रमुख मामलों की जांच कर रही है. इसमें राज्य की राजधानी में अवैध खनन और जमीन घोटाला शामिल है. जमीन घोटाले का मामला सेना के कब्जे वाली जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़ा हुआ है. फर्जी नाम-पता के आधार पर झारखंड में सेना की जमीन की खरीद-फरोख्त हुई. इसी सिलसिले में ईडी में मुख्यमंत्री सोरेन से पूछताछ कर रही है. (Photo- PTI)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -