Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
In Photos: दुमका में सुरक्षा में सेंध लगाने की नक्सलियों की साजिश को पुलिस ने किया नाकाम, देखें तस्वीरें
सुरक्षा में सेंध लगाने की नक्सलियों की साजिश को झारखंड पुलिस और एसएसबी के जवानों ने नाकाम कर दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनक्सलियों द्वारा 26 जनवरी को दुमका को दहलाने की साजिश को झारखंड की दुमका पुलिस और एस एस बी के जवानों ने नाकाम कर दिया है.
गुप्त सूचना के आधार पर एस एस बी और पुलिस जवानों ने शिकारीपाड़ा के करकट्टा पहाड़ से भारी मात्रा मे तबाही के सामान बरामद किये है. जब्त सामानों में 400 जिलेटीन पीस, 411 डेटोनेटर पीस, 50 मी कॉर्डक्स वायर, 27 पीस नक्सली साहित्य, 31 पीस माओ फोटो और 27 पीस बदुक, हसुआ आदि हथियार के फोटो शामिल हैं.
दुमका एसपी अम्बर लकड़ा के मुताबिक इस मामले मे छानबीन की जा रही है संभावना व्यक्त की है कि नक्सली जल्द ही पुलिस के हत्थे चढ़ जायेंगे.
एसएसबी अधिकारी के मुताबिक यहां नक्सल अब तक ख़त्म होना कहना सही नहीं है लेकिन उनकी कमर यहां टूट गई है.
लेकिन यहां नक्सली कुछ नई कमांडरों की भर्ती करने के प्रयास कर रहे हैं. विचारधारा की इस लड़ाई में जिनकी सोच ठीक लगती है वो जा रहे हैं. लेकिन अब लोगों ने ऐसे नक्सलियों को सहयोग करना बंद कर दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -