एक्सप्लोरर
Jamshedpur Plane Missing: जमशेदपुर में ट्रेनी एयरक्राफ्ट का नहीं मिला सुराग, NDRF के हाथ अब तक खाली
Jamshedpur Plane Missing News: जमशेदपुर में अलकेमिस्ट एविएशन का ट्रेनिंग विमान पिछले 24 घंटे से लापता है. NDRF के सर्च अभियान के बाद अब इंडियन नेवी और चीता फोर्स की सहायता मांगी गई है.
![Jamshedpur Plane Missing News: जमशेदपुर में अलकेमिस्ट एविएशन का ट्रेनिंग विमान पिछले 24 घंटे से लापता है. NDRF के सर्च अभियान के बाद अब इंडियन नेवी और चीता फोर्स की सहायता मांगी गई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/22/77de1d4467eb8598c76f9bfc183b19731724301266564489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जमशेदपुर से लापता विमान अब तक नहीं मिला है और तलाशी अभियान जारी है.
1/7
![झारखंड के जमशेदपुर में ट्रेनिंग के लिए उड़े एयरक्राफ्ट को लापता हुए 24 घंटे से ज्यादा हो गया है, लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है कि आखरी बार एयरक्राफ्ट का सिग्नल चांडिल क्षेत्र में मिला था. हालांकि, जमशेदपुर प्रशासन और सरायकेला जिला प्रशासन एयरक्राफ्ट और उसके पायलटों की तलाश में जुटी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/22/99514025e73979464854371a7f0624730b8a0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
झारखंड के जमशेदपुर में ट्रेनिंग के लिए उड़े एयरक्राफ्ट को लापता हुए 24 घंटे से ज्यादा हो गया है, लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है कि आखरी बार एयरक्राफ्ट का सिग्नल चांडिल क्षेत्र में मिला था. हालांकि, जमशेदपुर प्रशासन और सरायकेला जिला प्रशासन एयरक्राफ्ट और उसके पायलटों की तलाश में जुटी है.
2/7
![वहीं लगातार मिल रही सूचनाओं के आधार पर एयरक्राफ्ट के क्रैश होने का अनुमान लगाया जा रहा है. फिलहाल झारखंड के सरायकेला जिले से लेकर पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिले तक किसी भी जंगल में एयरक्राफ्ट का मलबा बरामद नहीं हुआ है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/22/d3eb44ac0a6a4ffe3cb0dd65af45ad081f0a3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं लगातार मिल रही सूचनाओं के आधार पर एयरक्राफ्ट के क्रैश होने का अनुमान लगाया जा रहा है. फिलहाल झारखंड के सरायकेला जिले से लेकर पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिले तक किसी भी जंगल में एयरक्राफ्ट का मलबा बरामद नहीं हुआ है.
3/7
![एनडीआरएफ की टीम चांडिल डैम में रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है, लेकिन अभी तक कुछ भी पता नहीं चला है. वहीं एनडीआरएफ के सर्च अभियान के बाद अब इंडियन नेवी और चीता फोर्स की सहायता मांगी गई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/22/8a707637f3acf87cc22c074cf2008c9e70aa1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एनडीआरएफ की टीम चांडिल डैम में रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है, लेकिन अभी तक कुछ भी पता नहीं चला है. वहीं एनडीआरएफ के सर्च अभियान के बाद अब इंडियन नेवी और चीता फोर्स की सहायता मांगी गई है.
4/7
![चांडिल डैम हजारों एकड़ में फैला हुआ है, जो इस समय बारिश के चलते लबालब भरा हुआ है. वहीं ग्रामीणों की बात मानें तो चांडिल डैम की मौजूदा हालात को देखकर लगता है कि एयरक्राफ्ट को ढूंढना आसान नहीं होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/22/ff11908afd506a851a06ac18370b243dfe5ae.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चांडिल डैम हजारों एकड़ में फैला हुआ है, जो इस समय बारिश के चलते लबालब भरा हुआ है. वहीं ग्रामीणों की बात मानें तो चांडिल डैम की मौजूदा हालात को देखकर लगता है कि एयरक्राफ्ट को ढूंढना आसान नहीं होगा.
5/7
![बताया जा रहा कि एनडीआरएफ की टीम के पास सोनार सिस्टम नहीं है, जिसे ज्यादातर मामलों में पानी के अंदर ढूंढने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. वहीं अगर टीम की मानें तो उनके जवानों के द्वारा डाइविंग कर एयरक्राफ्ट को खोजने का प्रयास किया जा रहा है. सोनार सिस्टम ज्यादातर समुद्र के मामलों में इस्तेमाल किए जाते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/22/4b27122cf88c45ea9f1bc455e4ce21f8668d5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बताया जा रहा कि एनडीआरएफ की टीम के पास सोनार सिस्टम नहीं है, जिसे ज्यादातर मामलों में पानी के अंदर ढूंढने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. वहीं अगर टीम की मानें तो उनके जवानों के द्वारा डाइविंग कर एयरक्राफ्ट को खोजने का प्रयास किया जा रहा है. सोनार सिस्टम ज्यादातर समुद्र के मामलों में इस्तेमाल किए जाते हैं.
6/7
![वहीं अब यह भी सवाल उठ रहा है कि आखिर ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एयरक्राफ्ट में ऐसी क्या खराबी थी, जिससे यह हादसा हुआ. ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि ट्रेनिंग में दिए जाने वाले एयरक्राफ्ट में सभी सुविधाएं होती हैं. खासकर जीपीएस सिस्टम होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/22/d5356fd5e64875367c3e874a99c57b734c030.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं अब यह भी सवाल उठ रहा है कि आखिर ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एयरक्राफ्ट में ऐसी क्या खराबी थी, जिससे यह हादसा हुआ. ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि ट्रेनिंग में दिए जाने वाले एयरक्राफ्ट में सभी सुविधाएं होती हैं. खासकर जीपीएस सिस्टम होता है.
7/7
![बता दें विमान में इंस्ट्रक्टर कैप्टन जीत सतारु हैं, जो पटना के रहने वाले हैं. उनके साथ ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप दत्ता आदित्यपुर इच्छापुर बस्ती के रहने वाले हैं. वहीं अलकेमिस्ट विमान के पदाधिकारी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/22/0f2690a9393d7dcc4d4c939aa157d93ea060d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें विमान में इंस्ट्रक्टर कैप्टन जीत सतारु हैं, जो पटना के रहने वाले हैं. उनके साथ ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप दत्ता आदित्यपुर इच्छापुर बस्ती के रहने वाले हैं. वहीं अलकेमिस्ट विमान के पदाधिकारी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं.
Published at : 22 Aug 2024 11:13 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)