एक्सप्लोरर
धनबाद: BJP कार्यालय में जमकर चले लात घूंसे, टिकट की दावेदारी पर विधायक और दावेदार के समर्थक भिड़े
Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में जल्द ही विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो सकता है. इससे पहले प्रदेश के सभी प्रमुख सियासी दलों ने व्यापक स्तर जोरशोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं.

टिकट को लेकर बीजेपी समर्थकों में हुई जमकर धक्का मुक्की
1/10

झारखंड में जल्द ही विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान होने की उम्मीद है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां विधानसभा वार अपने प्रत्याशियों के चयन के लिए रायशुमारी कर रही हैं. इसी सिलसिले में धनबाद विधानसभा प्रत्याशी के रायशुमारी के लिए बीजेपी कार्यालय पर बैठक का आयोजित की गई थी.
2/10

इस बैठक में पार्टी सदस्यों के जरिये वोटिंग की जानी थी. इसी बीच वर्तमान विधायक राज सिंहा के समर्थकों में कुछ ऐसे लोगों को कथित तौर पर अंदर जाने से रोका दिया गया जो पार्टी के सदस्य नहीं थे. इस दौरान दावा किया गया कुछ लोग पैसे के बल पर कार्यकर्ताओं को डायवर्ट करने के उद्देश्य से यहां घुस आए थे.
3/10

इसी बात को लेकर विधायक राज सिंहा और एलबी सिंह के समर्थक आपस में उलझ गए. बात तू-तू मैं-मैं से शुरू होकर धक्का-मुक्की और हाथापाई तक पहुंच गई. देखते ही देखते विवाद काफी बढ़ गया. इस दौरान मौके पर मौजूद बीजेपी प्रदेश इकाई के जरिये नियुक्त प्रभारी किसलय तिवारी ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया.
4/10

दरअसल, धनबाद विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के लिए जिला पार्टी कार्यालय में रायशुमारी के लिए बैठक आयोजित की गई थी. टिकट के दावेदार के रूप में एलबी सिंह बीजेपी कार्यालय पहुंचे. एलबी सिंह पेशे से कोयला कारोबारी हैं और एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग के मालिक हैं.
5/10

एलबी सिंह अपने निजी बॉडीगार्ड और गनमैन लेकर पार्टी कार्यालय पहुंचे और मौके पर मौजूद सभी लोगों से हाथ जोड़ कर अपने समर्थन में रायशुमारी करने का आग्रह करने लगे. इसी बीच बीजेपी विधायक राज सिन्हा के समर्थक और टिकट की दावेदारी कर रहे एलबी सिंह के समर्थकों के बीच बहस होने लगी.
6/10

मामूली बात पर शुरू हुई ये बहस देखते ही देखते धक्का मुक्की में तब्दील हो गई. दोनों गुटों के बीच काफी देर तक हंगामा होता रहा. कार्यक्रम के दौरान गहमागहमी बढ़ गई और स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई. पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं के बीच तीखी बहस और आपसी मतभेद उभर कर सामने आ गए.
7/10

जिसकी वजह से बीजेपी कार्यालय के परिसर में अफरा तफरी मच गई. बीजेपी कार्यालय पर हंगामा होता देख कौतूहल वश लोग वहां जमा हो गए. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया. धनबाद से बीजेपी विधायक राज सिन्हा के समर्थकों ने दावा किया कि कुछ एक दावेदार के समर्थक पार्टी कार्यालय के बाहर पैसे देकर कार्यकर्ताओं को डायवर्ट कर रहे हैं, जो पार्टी पदाधिकारी नहीं हैं और वोट करने पहुंच गए.
8/10

विरोध करने पर उन लोगों के साथ मारपीट करने के साथ धमकी भी दी गई. धनबाद विधानसभा क्षेत्र से राजा सिन्हा दो बार बीजेपी के टिकट विधायक निर्वाचित हुए हैं. विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने पूरे प्रदेश में उम्मीदवारों के चयन के लिए रायशुमारी कराने का फैसला किया है.
9/10

इसी क्रम में आज धनबाद विधानसभा में भी उम्मीदवार चयन के लिए रायशुमारी की गई. इस मौके पर जमकर हंगामा हुआ. इस हंगामे के दौरान मौके पर टिकट के दूसरे दावेदार एलबी सिंह भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा की वे बीजेपी के कार्यकर्ता हैं और धनबाद से बीजेपी की टिकट पर ही चुनाव लड़ना चाहते हैं. इसलिए लोगों से उन्होंने आग्रह किया की रायशुमारी कर अपना बेहतर उम्मीदवार चुने.
10/10

बता दें, एलबी सिंह के यहां साल 2011 में आईटी की रेड पड़ी थी, जिसमें इनकम टैक्स की टीम ने एक सौ करोड़ रुपये नकद बरामद किया था.
Published at : 12 Sep 2024 04:30 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
हरियाणा
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
