In Pics: बाबा वैद्यनाथ के दरबार पहुंचे CM हेमंत सोरेन, परिवार के साथ की पूजा-अर्चना
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन और बच्चों के साथ बाबा बैद्यनाथ के दरबार में पहुंचे. यहां उन्होंने मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबाबा बैद्यनाथ के धाम पहुंचकर सीएम हेमंत सोरेन और पत्नी कल्पना सोरेन ने भगवान भोलेनाथ की पूजा करने के साथ-साथ आरती भी की.
सीएम हेमंत सोरेन ने बाबा बैद्यनाथ धाम की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की. उन्होंने लिखा, 'जय बाबा बैद्यनाथ! हर हर महादेव!'
सीएम हेमंत सोरेन की पूजा मंदिर के विशेष पुजारियों ने कराई. इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा परिसर गूंज उठा. मंदिर में सीएम की मौजूदगी को लेकर लोग भी खासे उत्साहित नजर आए.
पूजा के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने बताया कि भोलेनाथ से राज्य की उन्नति, अमन-चैन, सुख-शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की.
सीएम हेमंत सोरेन ने निर्देश दिया है कि मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा मुहैया कराई जाए जिससे सभी सुरक्षित और सुलभ जलार्पण कर सकें. मुख्यमंत्री ने कहा कि हर हाल में सभी कांवड़ियों के साथ अपना व्यवहार विनम्र रखें.
सीएम हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन और राजकीय श्रावणी मेला 2022 के तैयारियों की विस्तृत समीक्षा के लिए सर्किट हाउस सभागार में उच्चस्तरीय बैठक भी की. मंदिर कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा करते हुए उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -