Jharkhand DA Hike: सीएम चंपई सोरेन ने झारखंड के कर्मचारियों को दिया होली का तोहफा, इतने प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्ता
अभी तक यह 46 प्रतिशत था. एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि महंगाई भत्ते में वृद्धि इस साल एक जनवरी से लागू होगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुख्यमंत्री चंपई सोरेन की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तथा पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (डीआर) को बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.
कैबिनेट सचिव वंदना दडेल ने कहा, ‘महंगाई भत्ता और महंगाई राहत को चार प्रतिशत बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है.’
इस बढ़ोतरी से राज्य के 1.90 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ होगा.
कैबिनेट सचिव वंदना दडेल ने कहा, 'महंगाई भत्ता और महंगाई राहत को चार प्रतिशत बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है.' इस बढ़ोतरी से राज्य के 1.90 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ होगा.
अगर पेंशनभोगी अब इस दुनिया में नहीं हैं तो डीआर उनके परिजन को दी जाएगी.
इसके अलावा, सरकारी कर्मचारियों के आवास किराया भत्ता के अनुमान्य को स्वीकृति दी गई है. नई दिल्ली में झारखण्ड भवन के निर्माण के लिए फंड जारी करने को अनुमति दी गई.
बीपीएल श्रेणी के झारखण्डवासियों को तीर्छ यात्रा कराने संबधी योजना में राज्ये के 11 और देशभर के 30 तीर्थ स्थलों को जोड़ा जाएगा. इसके अलावा भी कई अन्य फैसले बैठक में लिए गए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -