Jharkhand Hill Station: नेचर लवर्स के लिए बेस्ट हैं झारखंड के ये खूबसूरत हिल स्टेशन, क्या आपने देखी हैं ये जगह?
Jharkhand Hill Station: जब घूमने के लिए हिल स्टेशन की बात होती है तो मन में उत्तराखंड या फिर हिमाचल का ख्याल आता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि झारखंड के पास भी कई खूबसूरत हिल स्टेशन मौजूद है. जहां पर जाकर आप अपनी छुट्टियां यादगार बना सकते हैं. आइए जानते हैं इन बेहद खूबसूरत हिल स्टेशनों के बारे में पूरी डिटेल....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनेतरहाट हिल स्टेशन – ये हिल स्टेशन रांची से करीब 150 किलोमीटर दूर लातेहार जिला में है. यहां आप सनसेट और सनराइज का सुंदर नजारा देख सकते हैं. इसके अलावा भी यहां घूमने के लिए कई बेहतरीन जगह हैं.
गिरिडीह हिल स्टेशन – ये हिल स्टेशन महुआ के पेड़ के लिए जाना जाता है. यहां का नजारा मॉनसून के वक्त बहुत ही सुंदर होता है. यहां से आप आप झारखंड की ऊंची चट्टानों को भी देख सकते हैं.
दलमा हिल – ये खूबसूरत हिल स्टेशन झारखंड और बंगाल की सीमा पर मौजूद है. जो घने जंगलो से घिरा हुआ है. यहां की शांति आपका मन मोह लेगी. यहां पर आप दलमा हिल टॉप, दलमा वन्यजीव अभ्यारण्य और डिमना लेक जैसी जगहों पर भी घूम सकते हो.
घाटशिला हिल – अगर आप नैचर लवर है तो ये जगह आपके लिए बेस्ट है. यहां भी आप प्रकृति के सुंदर नजारे का लुत्फ उठा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -