Jharkhand Fire: झारखंड के पाकुड़ में सड़क किनारे खड़ी तीन ट्रक में अचानक लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
झारखंड के पाकुड़ जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जानकीनागर में सड़क किनारे खड़ी तीन ट्रक धूं-धूंकर जलने लगी. हांलाकि बाद मे स्थानीय लोगों और दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.बताया जाता है कि एक ट्रक में अचानक आग लग गई देखते देखते एक ट्रक से तीन ट्रक तक आग पहुंच गई.
आग लगते ही मौके पर उपस्थित ग्रामीण और पुलिसकर्मियों ने तुरंत फायरब्रिगेड को सूचना दी.
आग लगने की सूचना पाकर बचाव टीम मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों ने टैंकर के पानी से आग को काबू करने की कोशिश की. पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाई.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कई गांव पाकुड़ जिले के पूर्वी छोर पर बसे हुए हैं. यहां आग लगने वाली कोई अप्रिय घटना घट जाती है तो पाकुड़ से दमकल का वाहन आती है जिसको लेकर देर हो जाती है. लोगों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक दमकल वाहन की व्यवस्था करने की अपील जिला प्रशासन से की है. साथ ही स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि सभी ट्रक अली एंड ब्रदर्स कंपनी के मालिक की हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -