In Pics: पीएम मोदी बोले- 'झारखंड 100% रेल विद्युतीकरण वाला पहला राज्य, 50,000 करोड़ की योजनाओं की सौगात'
PM Modi Visit Jharkhand: पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर झारखंड गए हैं. इस दौरान पीएम मोदी बिरसा मुंडा के गांव पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार (15 नवंबर) को कहा कि झारखंड को 50,000 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात मिली है और यह देश का 100 प्रतिशत रेल विद्युतीकरण वाला पहला राज्य बन गया है.
उन्होंने कहा कि आदिवासियों ने देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है लेकिन उन्हें उचित मान्यता नहीं मिली. आदिवासियों के योगदान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश हमेशा आदिवासी योद्धाओं का ऋणी रहेगा.
उन्होंने राष्ट्र के विकास के लिए चार स्तंभों- महिलाओं, किसानों, युवाओं और मध्यम वर्ग एवं गरीबों के सशक्तीकरण की आवश्यकता पर जोर दिया.
प्रधानमंत्री ने कहा कि 70 फीसदी आबादी को जलजीवन मिशन के तहत शामिल किया गया है, 100 फीसदी आबादी का टीकाकरण किया गया है और 2014 से पूर्ण एलपीजी कवरेज भी है.
पीएम मोदी ने कहा कि विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) मिशन और 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' जैसे अभियान देश को नयी ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.
दो दिवसीय झारखंड दौरे पर पहुंचे मोदी ने मंगलवार रात रांची में 10 किलोमीटर लंबा रोड शो किया और बुधवार को आदिवासी गौरव के प्रतीक बिरसा मुंडा को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी, जिसे जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाता है और यह झारखंड के स्थापना दिवस के मौके पर भी पड़ती है.
प्रधानमंत्री ने खूंटी फुटबॉल मैदान में कमजोर जनजातीय समूहों के विकास के लिए 24,000 करोड़ रुपये की योजना की शुरुआत की। उन्होंने 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' भी शुरू की और राज्य में 7,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करने के अलावा पीएम-किसान योजना के तहत 18,000 करोड़ रुपये की 15वीं किस्त जारी की,
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -