Jharkhand: गम्हरिया स्टेशन के पास पर ट्रैक पार करते ट्रेन की चपेट में आए चार लोग, उड़े चिथड़े
![Jharkhand: गम्हरिया स्टेशन के पास पर ट्रैक पार करते ट्रेन की चपेट में आए चार लोग, उड़े चिथड़े Jharkhand: गम्हरिया स्टेशन के पास पर ट्रैक पार करते ट्रेन की चपेट में आए चार लोग, उड़े चिथड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/18/bdb556e4f662c873b8cecdf7aaf7b596e8bd1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
टाटानगर जीआरपी प्रभारी गुलाब रब्बानी
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![Jharkhand: गम्हरिया स्टेशन के पास पर ट्रैक पार करते ट्रेन की चपेट में आए चार लोग, उड़े चिथड़े Jharkhand: गम्हरिया स्टेशन के पास पर ट्रैक पार करते ट्रेन की चपेट में आए चार लोग, उड़े चिथड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/18/25f19e5cdc727771b4c7e6f3f4cee3ecc4391.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
आसपास मौजूद बस्ती वासियों और प्रत्यक्ष दर्शियों की मानें तो नई दिल्ली पुरी उत्कल एक्सप्रेस टाटानगर स्टेशन जा रही थी. इस बीच गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास घने कोहरे के कारण रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान चार लोग तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए. कोहरा अधिक होने के कारण मृतक ट्रेन देख नहीं पाए और ट्रेन की चपेट मे आ गए.
![Jharkhand: गम्हरिया स्टेशन के पास पर ट्रैक पार करते ट्रेन की चपेट में आए चार लोग, उड़े चिथड़े Jharkhand: गम्हरिया स्टेशन के पास पर ट्रैक पार करते ट्रेन की चपेट में आए चार लोग, उड़े चिथड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/18/6c9809887597266647ec091975c7a9e457400.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
चारों के ट्रेन के कटने से मौत हो गई.आशंका जताई जा रही है कि मृतकों में तीन पुरुष एवम एक महिला शामिल है. घटना की जानकारी टाटानगर आरपीएफ को मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए. मौके पर पहुंचे आरपीएफ के जवानों ने शवों के रेलवे ट्रैक से हटाया. ये हादसा रेलवे पोल संख्या 260/20 के पास घटित हुई है. जहां डाउन रेलवे लाइन पर 3 और अप रेलवे लाइन पर एक शव पड़ा मिला है.
जिसके बाद रेलवे की पुलिस, गम्हरिया थाने, आदित्यपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. तत्पश्चात स्वचालित दुर्घटना राहत चिकित्सा यान हादसे की जगह पर पहुंचा और रेलवे के डॉक्टर और अन्यकर्मियों ने शव को कब्जे में ले लिया है. इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए टाटानगर जीआरपी प्रभारी गुलाब रब्बानी ने कुछ भी संतोषजनक नहीं बताया.
टाटानगर जीआरपी प्रभारी गुलाब रब्बानी ने कहा घटना की जानकारी प्राप्त की जा रही है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. फिलहाल एक ड्राइविंग लाइसेंस मिला हैं, जिसकी जांच की जा रही है. इस घटना के बाद आसपास की बस्तियों में रहने वाले ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.
ग्रामीणों ने नाराजगी का इजहार करते हुए कहा कि मौजूदा लाइन के आसपास हजारों बस्तियां बसी हुई हैं, लेकिन ट्रैक के किनारे न तो रेलवे ने और न ही यहां पर मौजूद कंपनियों ने लाइट की कोई व्यवस्था नहीं की है. ग्रामीणों ने कहा कि आज की घटना काफी दर्दनाक है. इस ट्रैक के आसपास लूटपाट और छिनैती आम बात है.
ट्रैक के आसपास बीते दो महीना में दो लाश बरामद हो चुकी है, लेकिन जिला पुलिस प्रशासन और रेलवे पुलिस कुछ दबंग लोगों के प्रभाव में आकर किसी भी तरह के प्रकाश की व्यवस्था नहीं कर रही है. क्षेत्र में सफेद पोश दबंगों का बोलबाला है। जिनकी जी-हुजूरी करते हुए जिले का पुलिस प्रशासन के साथ-साथ रेलवे के पदाधिकारी, रेलवे पुलिस को भी करते हुए देखा जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -