एक्सप्लोरर
Famous Waterfalls Of Ranchi - रांची की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं ये झरनें, प्रकृति लवर हो तो बिल्कुल ना करें मिस

जानिए रांची के फेमस झरनों के नाम
1/6

Famous Waterfalls of Ranchi - झारखंड का रांची शहर अपनी खूबसूरती और प्राचीन इतिहास के लिए जाना जाता है. इस शहर के बारे में कहा जाता है कि जो एक बार यहां आ गया वो यहीं का होकर रह जाता है. इसकी एक वजह ये भी है कि रांची में गर्मी बहुत कम पड़ती है. तो अगर आप भी गर्मियों से बचने के लिए एक अच्छी ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो रांची आपके लिए बेस्ट है. रांची में आपको प्रकृति के बेहद ही लुभावने नजारे भी देखने को मिल सकते हैं. यहां के झरने शहर की खूबसूरती और भी बढ़ा देते हैं. इसलिए आप उन्हें देखना बिल्कुल मिस ना करें. इस रिपोर्ट में हम आपको वहां के फेमस झरनों के बारे में ही बताने जा रहे हैं.
2/6

सीता जलप्रपात: ये रांची शहर से करीब 45 किमी दूर है. यहां से नदी 50 फीट की ऊंचाई से गिरती है. बता दें कि इस झरने के पास 50 सीढिय़ां उतर कर पहुंचा जा सकता है.
3/6

हुंडरू जलप्रपात: ये रांची से करीब 49 किलोमीटर दूर है. यहां पर स्वर्णरेखा नदी 20 फीट की ऊंचाई से गिरती है. इसका नजारा भी बेहद खूबसूरत है.
4/6

हिरनी: हिरनी जलप्रपात करीब 70 किमी. दूर है. यहां 120 फीट की ऊंचाई से जल गिरता है. ये रांची-चक्रधरपुर रास्ते पर बना हुआ है.
5/6

जोन्हा जलप्रपात: ये जलप्रताप शहर से करीब 40 किलोमीटर है. इसके पास बुद्ध का मंदिर भी है, जिसका निर्माण बिड़ला परिवार ने करवाया था.
6/6

दशम जलप्रपात: ये झरना रांची से करीब 50 किलोमीटर दूर रांची जमशेदपुर रास्ते पर स्थित है. जहां पर आपको कांची नदी का मनमोहक नजारा दिखेगा. यहां पर कांची नदी 144 फीट की ऊंचाई से गिरती है. बता दें कि कभी इसमें दस धाराएं थीं, जिसके कारण इसे दशम कहा गया.
Published at : 12 Apr 2022 11:30 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
क्रिकेट
दिल्ली NCR
क्रिकेट
Advertisement


डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
Opinion