Jakhu Hanuman Temple: सैलानियों की पहली पसंद बना शिमला की वादियों में बना ये मंदिर, जहां आज भी मौजूद हैं हनुमान जी के पैरों के निशान
Jakhu Hanuman Temple: हमारे देश में अनेकों ऐसे मंदिर है.जिनकी भव्यता खूबसूरती ना सिर्फ देश के लोगों को बल्कि विदेशी पर्यटकों को भी काफी आकर्षित करती है. आज इस रिपोर्ट में हम आपको खूबसूरत वादियों की गोद में बसे उस हनुमान मंदिर से रूबरू करवाने जा रहे हैं जहां हर साल हजारों श्रद्दालु माथा टेकने पहुंचते हैं. ये मंदिर शिमला के जाखू में बना हुआ है...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल ये जाखू शिमला से दो किलोमीटर की दूरी पर सबसे उंची चोटी पर बना हुआ है. जहां से शिमला का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है.
वहीं इसकी खासियत यहां बना हनुमान मंदिर है जो पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. इस मंदिर में देश-विदेश से लोग दर्शन करने आते हैं.
इस मंदिर की मान्यता है कि श्रीराम-रावण के युद्ध में लक्ष्मण जी के मूर्छित होने पर जब हनुमान जी संजीवनी बूटी लेने जा रहे थे. जब उन्होंने यहा विश्राम किया था और तभी उनकी नजर यहां पर तपस्या कर रहे यक्ष ऋषि पर पड़ी थी. जिन्होंने हनुमान जी को संजीवनी बूटी की जानकारी दी थी.
जिसके बाद इस जगह का नाम पहले यक्ष फिर याक, याक से याकू और याकू से जाखू तक बदला गया. बताया जाता है कि जहां हनुमान जी विश्राम करने के लिए रूके थे वहां पर उनके कदमों के निशान आज भी है और इसी जगह के पास ये मंदिर बनाया गया है.
इस मंदिर में हनुमान जी की एक 108 फीट उंची मूर्ति को स्थापित किया गया है. जो देश की सबसे उंची मूर्तियों में से एक है. जो शिमला के अधिकांश हिस्सों से दिखाई देती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -