Barog Tunnel: शिमला की इस सुरंग में मंडराता है कर्नल का साया, रात होते ही आती है चिल्लाने की आवजें..
Barog Tunnel: शिमला (Shimla) को हिल स्टेशन (Hill Station) की रानी कहा जाता है. यहां की सुंदरता पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देने वाली होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस खूबसूरत हिल स्टेशन में एक जगह ऐसी भी है जो भूतिया कही जाती है. ये जगह यहां का बड़ोग गांव. लोगों का मानना है कि यहां की सुरंग में किसी का साया मंडराता है. चलिए बताते हैं आपको क्या है पूरी कहानी....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबड़ोग शिमला का एक छोटा सा गांव है. जो हिमाचल प्रदेश में कालका-शिमला राजमार्ग पर पड़ता है. यहां एक बड़ोग सुरंग है जिसका नाम पूर्व ब्रिटिश इंजीनियर कर्नल बड़ोग के नाम पर रखा गया है. कहा जाता है कि इस सुंरग में एक साया घूमता है.
ये साया किसी और का नहीं ब्लकि कर्नल बरोग का ही है. दरअसल कर्नल को इस सुरंग बनाने का काम दिया गया था. जिसके बाद उन्होंने सबसे पहले पहाड़ का इंस्पेक्शन कर दो छोर पर मार्क लगाए और मजदूरों को दोनों छोरों से सुरंग खोदने के आर्डर दे दिए. कर्नल का अंदाजा था कि खुदाई करते-करते दोनों सुरंगे बीच में आकर मिल जाएंगी. लेकिन उनका ये अंदाजा गलत निकला.
कर्नल की इस गलती से ब्रिटिश सरकार काफी नाराज हुई और कर्नल को नौकरी से निकाल दिया गया. इसके साथ ही उनपर 1 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया. इस जुर्माने और बेइज्जती से कर्नल काफी परेशान हो गए और उन्होंने सुरंग के पास जाकर खुद को गोली मार ली.
कर्नल की मौत के बाद इस सुरंग को एचएस हर्लिंग्टन ने पूरा करवाया और जब साल 1903 में सुरंग बनकर तैयार हो गई. तब इसका नाम बड़ोग सुरंग रखा गया.
सुरंग को लेकर कई भूतिया कहानियां प्रचलित है. लोगों का कहना है कि आज भी इस सुरंग में कर्नल बरोग का साया घूमता है. इसके अलावा कई बार लोगों ने उनकी चीखने की भी आवजें सुनी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -