In Pics: दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों का सफर शुरू, विशेष विमान से कल पहुंचेंगे मध्य प्रदेश, देखें तस्वीरें
दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों का सफर शुरू हो गया. वायु सेना के विशेष विमान में चीतों को लाया जा रहा है. कल भारत की धरती पर सेना का विमान उतर जाएगा. फोटो क्रेडिट @byadavbjp
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचीता प्रोजेक्ट इंडिया के प्रमुख एसपी यादव ने शुक्रवार को कहा है कि मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में तैयारी पूरी है. कूनो नेशनल पार्क सुनिश्चित कर रहा है कि अफ्रीकी चीतों को किसी तरह की परेशानी ना हो. फोटो क्रेडिट @byadavbjp
पिछले महीने भारत का दक्षिण अफ्रीका से समझौता हुआ था. एसपी यादव ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका से कूनो नेशनल पार्क में चीतों को लाए जाने के बाद स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा और एक महीने तक क्वारंटीन में रखा जाएगा. फोटो क्रेडिट @byadavbjp
नामीबियाई और दक्षिण अफ्रीकी चीतों के बीच अंतर पूछे जाने पर यादव ने एएनआई से कहा कि कोई अंतर नहीं है बल्कि दक्षिण अफ्रीका के चीते स्वभाव में जंगली हैं. उन्होंने बताया कि भारत लाए जा रहे चीतों का चयन तकनीकी बुनियादों पर किया गया है. फोटो क्रेडिट @byadavbjp
कूनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़े जाने के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहेंगे. नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन पर 17 सितंबर, 2022 को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था. फोटो क्रेडिट- PTI
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -