ABP C Voter Opinion Poll: शिवराज और वसुंधरा को सीएम न बनाना सही या गलत? सर्वे में सामने आए चौंकाने वाले नतीजे
मध्य प्रदेश और राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी का मैजिक देखने को मिला. दोनों प्रदेशों में बीजेपी ने बंपर जीत के बाद भारी बहुमत से सरकार बनाई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजहां पार्टी ने मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान को हटाकर मोहन यादव को सत्ता सौंपी है वहीं राजस्थान में वुसंधरा राजे की जगह नए चेहरे भजनलाल शर्मा को नई सरकार चलाने का मौका मिला है.
ऐसे में इन दिग्गजों को सत्ता न देकर बीजेपी के नए चेहरे को मौका देने को लेकर एबीपी न्यूज़ और सी वोटर ने शिवराज सिंह चौहान और वसुंधरा राजे को लेकर एक सर्वे किया है. इस सर्वे का नतीजा बीजेपी समर्थकों के लिए चौंकाने वाला है.
एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने एक ओपिनियन पोल किया है. इस ओपिनियन पोल में लोगों से यह पूछा गया कि शिवराज सिंह चौहान और वसुंधरा राजे को सीएम नहीं बनाने का बीजेपी का फैसला सही या गलत?
इस पर 52 फीसदी लोगों ने कहा है कि यह फैसला 'सही' है. वहीं 33 फीसदी ने 'गलत', जबकि 15 फीसदी लोगों ने 'पता नहीं' में जवाब दिया है.
ऐसे में कहा जा सकता है कि शिवराज सिंह चौहान और वसुंधरा राजे को सीएम नहीं बनाने के बीजेपी के फैसले के साथ ज्यादातर लोग हैं.
एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने किया है जो 2024 का पहला ओपिनियन पोल है. सर्वे में सभी 543 लोकसभा सीटों पर 13 हजार 115 लोगों से बात की गई है. सर्वे 15 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच किया गया है और इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -