Ujjain News: उज्जैन में सावन के पहले सोमवार को नगर भ्रमण पर निकले भगवान महाकाल, देखें तस्वीरें
सावन के पहले सोमवार भगवान महाकाल नगर भ्रमण पर निकले. इस दौरान श्रद्धालुओं ने उनका पलक पावडे बिछा कर स्वागत किया. कोरोना महामारी के बाद पहली बार सवारी एक बार फिर अपने परंपरागत मार्ग से गुजरी. इस दौरान हजारों भक्तों की भीड़ भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आई. सोमवार को जब सवारी परंपरागत मार्ग से गुजरी तो श्रद्धालुओं ने भगवान महाकाल का जोरदार स्वागत किया. सवारी नगर भ्रमण पूरा कर महाकालेश्वर मंदिर पहुंची. सवारी को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने व्यापक पैमाने पर इंतजाम किए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउज्जैन में सावन के सोमवार राजाधिराज भगवान महाकाल नगर भ्रमण पर निकलते हैं, यह परंपरा अनादि काल से चली आ रही है. सोमवार को भगवान महाकाल की सवारी महाकालेश्वर मंदिर से निकली. इसके पहले प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से भगवान महाकाल का शासकीय पूजन किया गया.
इसके बाद राजाधिराज भगवान महाकाल की सवारी परंपरागत मार्ग से होकर गुजरी. कोरोना की वजह से 2 साल तक सवारी संक्षिप्त मार्ग से गुजर रही थी. कोरोना समाप्त होने के बाद एक बार फिर प्रशासन ने परंपरागत मार्ग से सवारी निकालने का फैसला लिया.
महाकालेश्वर मंदिर के महेश पुजारी ने बताया कि सोमवार को राजाधिराज भगवान महाकाल से मन महेश के रूप में दर्शन दिए. इस रूप के जो भी दर्शन करता है उसकी मन की सारी इच्छाएं पूर्ण होती है तथा उसे यश की प्राप्ति होती है. भगवान महाकाल सावन और भादों मास में अलग-अलग रूप में प्रजा को दर्शन देंगे.
पंडित राम गुरु के मुताबिक जो भक्त या पशु-पक्षी मंदिर नहीं पहुंच पाते, उन्हें दर्शन देने के लिए राजाधिराज भगवान महाकाल स्वयं नगर भ्रमण पर निकलते हैं. यह परंपरा अनादि काल से चली आ रही है. पंडित राम गुरु के मुताबिक सावन के महीने में चारों तरफ हरियाली होती है. इस दौरान सुहावने मौसम में राजाधिराज प्रजा को आशीर्वाद देने के लिए नगर भ्रमण पर निकलते हैं. भगवान महाकाल का जगह-जगह पूजन अर्चन किया जाता है और श्रद्धालुओं द्वारा मन की इच्छा भी प्रकट की जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -