Agnipath Protest in Indore: 'अग्निपथ' के खिलाफ भड़का युवाओं का गुस्सा, इंदौर में रोकी ट्रेन, पुलिस पर पत्थराव, देखें तस्वीरें
Protest Against Agneepath Yojana: सेनाओं में भर्ती की अग्निपथ योजना (Agneepath Yojana) का पूरे देश में छात्र विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) के लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में छात्र पहुंचे. गुस्साए छात्रों ने इंदौर-डोडा ट्रेन को रोककर हंगामा किया. इसकी सूचना पाकर पहुंचे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने उग्र छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन छात्र नहीं मानें और स्टेशन पर तोड़फोड़ शुरू कर दी. पुलिस ने उग्र छात्रों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया और कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. देखें इस प्रदर्शन की तस्वीरें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appछात्रों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज किया. इसके बाद छात्रों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी.
पुलिस ने छात्रों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया. इसके बाद पुलिस ने उन्हें रेलवे स्टेशन से बाहर खदेड़ा.
पुलिस ने दो-तीन घंटे की कड़ी मश्क्कत के बाद छात्रों को स्टेशन से निकाला और ट्रेन को आगे की ओर रवाना किया.
कुछ छात्रों ने ट्रेन में तोड़फोड़ की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस ने जीआरपी और आरपीएफ की मदद से उन्हें रेलवे स्टेशन से खदेड़ा. कुछ छात्रों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस इस पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है.
पुलिस उपद्रव करने वाले छात्रों की पहचान के लिए रेलवे स्टेशन के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर उनकी पहचान कर कार्रवाई करेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -