अक्षय कांति बम BJP में हुए शामिल, ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- 'मैं बहुत समय से...'
लोकसभा चुनाव के बीच मध्य प्रदेश के इंदौर में कांग्रेस को झटका लगा. यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी बनाए गए अक्षय कांति बम नामांकन वापस लेते हुए बीजेपी में शामिल हो गए. वहीं इस पर अब केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रतिक्रिया सामने आई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के 140 करोड़ लोग भारत को आत्मनिर्भर और विश्वगुरू बनाने के लिए मिलकर चल रहे हैं. आज इस श्रेणी में इंदौर के अक्षय कांति बम भी इसमें शामिल हो गए हैं, उनका दिल की गहराइयों से स्वागत है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उनके परिवार को मैं बहुत समय से जानता हूं. मुझे बड़ी खुशी है कि आज वह राष्ट्रवाद सोच के साथ पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के दावे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जो स्थिति कांग्रेस की इंदौर में है जो उनका गृहक्षेत्र है वहां वे ये क्या दावा कर रहे हैं. ये वही कांग्रेस है जो दावा कर रही थी कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी. ये वही कांग्रेस है जो दावा कर रही थी कि ग्वालियर-चंबल संभाग में बीजेपी की तीन से चार सीटें आएंगी. दावा तो आप अंहकार में कहीं भी कर सकते हैं और करते रहिए.
उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस को घर बैठाने के लिए उत्सुकता से तैयार है. कांग्रेस की सोच अंहकारी, वामपंथी, तुष्टीकरण और देश को पीछे धकेलने की हो गई है. सिंधिया ने ये भी कहा कि कांग्रेस की सोच देश के इतिहास में जिन लोगों ने अपना बलिदान दिया उन्हें नीचा दिखाने की हो गई है.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि लोगों का जीवनभर कमाई हुई दौलत का 55 फीसदी सरकार लेगी और दूसरों के बीच में बांटेगी, यही कांग्रेस का असली चेहरा है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि देश की जनता हर चरण के चुनाव का इंतजार कर रही है ताकी कांग्रेस को बाहर का दरवाजा दिखा सके.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -