पीएम मोदी का पत्र पढ़ कर कैलाश विजयवर्गीय की आंखों में आ गए आंसू, जानें अमित शाह ने मंच से क्या कहा
![पीएम मोदी का पत्र पढ़ कर कैलाश विजयवर्गीय की आंखों में आ गए आंसू, जानें अमित शाह ने मंच से क्या कहा पीएम मोदी का पत्र पढ़ कर कैलाश विजयवर्गीय की आंखों में आ गए आंसू, जानें अमित शाह ने मंच से क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/14/fd11e45a0fb6e0591d70606a3a9df871d8f62.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि यहां अलग अलग समाज के महापुरुष के नाम से पौधे लगाए जा रहे है. यहां 3 तालाब बनाकर सिंचाई की व्यवस्था भी की है. मैं देश के बीएसएफ के जवानों को भी सैल्यूट करना चाहता हूं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![पीएम मोदी का पत्र पढ़ कर कैलाश विजयवर्गीय की आंखों में आ गए आंसू, जानें अमित शाह ने मंच से क्या कहा पीएम मोदी का पत्र पढ़ कर कैलाश विजयवर्गीय की आंखों में आ गए आंसू, जानें अमित शाह ने मंच से क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/14/88f6dead7ab2fae624962da7b30f3f42f2df1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि चुनाव के बाद पहली बार मध्य प्रदेश आया हूं. आपने मोदी जी को पीएम बनाया है. देश के राज्यों में सबसे खास मध्य प्रदेश है. आपने 29 में से 29 सीट जीत कर दी है.
![पीएम मोदी का पत्र पढ़ कर कैलाश विजयवर्गीय की आंखों में आ गए आंसू, जानें अमित शाह ने मंच से क्या कहा पीएम मोदी का पत्र पढ़ कर कैलाश विजयवर्गीय की आंखों में आ गए आंसू, जानें अमित शाह ने मंच से क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/14/44f75e92a2c89a8b535ba4d4b71f064920c94.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
उन्होंने कहा कि सीएम मोहन यादव ने 3 हज़ार करोड़ से अधिक का बजट रखा है. जो एमपी का अब का सबसे अधिक बजट है.अमित शाह ने अभिनेता रणदीप हुड्डा को लेकर कहा कि उन्होंने वीर सावरकर के चरित्र को चिरंजीवी बनाए रखने का काम किया है.
बीएसएफ रेवती रेंज कैम्पस में सीएम डॉ मोहन यादव ने सम्बोधन में कहा कि इंदौर जो भी करता है गज़ब करता है. ये आज का जो रिकॉर्ड बन रहा है उसने इस बात को साबित कर दिया है. मालवा में आज माहौल बदला हुआ है. मालवा कि प्रमुख नदी चंबल , क्षिप्रा , गंभीर , ऐसी 7 नदियां इंदौर से निकलती है.
उन्होंने कहा कि 1 वृक्ष 10 पुत्रों के बराबर होता है. हम पूरे प्रदेश में साढ़े 5 करोड़ पौधे लग रहे है. एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के दौरान संबोधन में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भावुक हो गये.
विजयवर्गीय ने बताया कि पीएम ने कैलाश विजयवर्गीय को 51 लाख पौधे लगाने के चलते बेहद भावुक पत्र लिखा था. और कार में जब उस पत्र को उन्होंने पढ़ा तो उनकी आंखों में आंसू आ गए थे.
एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के दौरान संबोधन में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भावुक हो गये. विजयवर्गीय ने बताया कि पीएम ने कैलाश विजयवर्गीय को 51 लाख पौधे लगाने के चलते बेहद भावुक पत्र लिखा था. और कार में जब उस पत्र को उन्होंने पढ़ा तो उनकी आँखों में आंसू आ गए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -