'सनातनी हिंदू एकता' पदयात्रा के पोस्टर से पटा छतरपुर, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों से की ये अपील
सनातनी हिंदू एकता पदयात्रा को लेकर छतरपुर में बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही है. शहर की सड़कें और मुख्य मार्ग पदयात्रा के पोस्टरों और होर्डिंग्स से पटे पड़े हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appछतरपुर और यात्रा मार्ग पर पोस्टर के माध्यम से यात्रा को सफल बनाने की अपील तक की जा रही है. यात्रा में बड़ी संख्या में देशभर के प्रसिद्ध कलाकार, संगीतकार, साधु संतों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है.
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस यात्रा में बीमार बुजुर्गों छोटे बच्चों से शामिल नहीं होने के अपील की है. वहीं दूसरी तरफ सनातनी हिंदू एकता पदयात्रा को लेकर श्रद्धालु भी बड़े पैमाने पर तैयारी कर रहे हैं.
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लोगों से अपील की है कि वे पूरे यात्रा मार्ग में उन्हें फूल माला नहीं पहनाए. वे फूल माला पर खर्च करने वाली राशि को अन्य संसाधनों में लगाए.
शास्त्री ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह यदि यात्रा में शामिल होते हैं तो अपने साथ थाली, लोटा, गर्म कपड़े आदि लेकर चले. उन्होंने ये भी कहा कि इस यात्रा में छोटे बच्चे, बीमार बुजुर्ग हिस्सा न ले.
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस यात्रा का उद्देश्य सभी हिंदुओं को एक करना बताया जा रहा है.
बता दें कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर्चियों के माध्यम से लोगों की समस्या का समाधान करने का दावा करते हैं और उनके दरबार में देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -