Dhirendra Krishna Shastri News: हिन्दू राष्ट्र पर धीरेंद्र शास्त्री बोले- '40 करोड़ हिंदू अगर रोज मस्तिष्क पर तिलक लगाने लगा तो...'
भारत को हिंदू राष्ट्र बनाए जाने की मांग के बीच बागेश्वर धाम सरकार वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसागर में उन्होंने कहा कि 40 करोड़ हिंदू रोज मस्तिष्क पर तिलक लगाने लगेगा, उस दिन भारत राष्ट्र हिंदू राष्ट्र बन जाएगा.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भारतीय संस्कारों और पहनावे पर भी राय रखी. उन्होंने भक्तों को मन में अहंकार की जगह संस्कार पालने की नसीहत की.
बागेश्वर बाबा ने कहा कि बच्चों को अंग्रेजी पढ़ने दो लेकिन उसके अंदर संस्कृति की शिक्षा भी दो. उन्हें त्योहारों पर धोती-कुर्ता पहनाओ. संसार के सभी सवालों के जवाब रामचरित मानस में हैं.
बहेरिया में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 24 अप्रैल से कथा चल रही है. कथा का समापन 30 अप्रैल को होगा.
आज बुधवार को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार भी लगा. दिव्य दरबार में 25 लोगों की अर्जियों का समाधान करने का दावा किया गया.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार में करीब ढाई लाख भक्त पहुंचे थे. दिल्ली से सागर आई महिला की दिव्य दरबार में अर्जी लगी.
अर्जी लगने पर उन्होंने पारिवारिक समस्याएं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को बताई.
झांसी से आए बालक ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को अंगूठी पहनाई. बाल दिव्य दरबार में अर्जी लगने पर काफी खुश था.
दिव्य दरबार में बुधवार को कथा स्थल पर भक्तों की भीड़ उमड़ी. लोगों से पंडाल छोटा पड़ गया.
पेड़ों और टैंकरों पर खड़े होकर भक्तों ने दिव्य दरबार का नजारा देखा. हर तरफ लोग ही लोग दिखाई दे रहे थे.
पंडाल के बाहर खड़े लोगों की अर्जी लगने पर बागेश्वर बाबा ने नाम लेकर बुलाया. पारिवारिक, शारीरिक, भौतिक और आध्यात्मिक समस्याओं से परेशान लोग भी मंच पर बुलाए गए.
किसी को मंत्र दिया गया तो किसी को जप करने की सलाह दी गई. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि अब आपकी समस्या और प्रश्न बागेश्वर धाम सरकार की शरण में हैं.
मंच पर पहुंचने वाले लोगों की समस्याओं का पर्चा धीरेंद्र कृ्ष्ण शास्त्री ने पहले से लिखकर रखा हुआ था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -