Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम में 121 कन्याओं का सामुहिक विवाह, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ दिखे CM शिवराज, देखें तस्वीरें
छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में 18 फरवरी को 121 निर्धन कन्याओं का सामुहिक विवाह समारोह का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नवदांपत्य जीवन के लिये बेटियों को शुभकामनाएं दी. (फोटो क्रेडिट- @bageshwardham)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुख्यमंत्री ने कहा कि जीवन का अंतिम लक्ष्य भगवान को प्राप्त करना है. हमारे धर्म ग्रंथों में भगवान को प्राप्त करने के तीन मार्ग बताए गए हैं, जिसमें ज्ञान मार्ग, भक्ति मार्ग और कर्म मार्ग शामिल है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बेटियों को मेरी शुभकामनाएं और आशीर्वाद, यह हमेशा खुशी रहें, इनका हमेशा मंगल हो. बालाजी भगवान से यही प्रार्थना करता हूं. (फोटो क्रेडिट-bageshwardhamsarkarofficial)
मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटियों के विवाह में आकर मैं स्वयं को धन्य महसूस कर रहा हूं. आज मेरा मन अद्भुत आनंद और प्रसन्नता से भरा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटियों की शादी ठीक ढंग से हो जाए, इसके लिए हमने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बनाई. (फोटो क्रेडिट- @bageshwardham)
बता दें कि बागेश्वर धाम समिति द्वारा निर्धन कन्याओं के विवाह कराए जाते हैं. प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि पर यह आयोजन होता है. इस बार आयोजन के लिए साढ़े पांच सौ आवेदन आए थे. निर्धन कन्याओं के चयन के लिए समिति के सदस्य सभी साढ़े पांच सौ घर पहुंचे. निर्धनता के आधार पर उन्होंने 121 कन्याओं का चयन किया. इस चयन प्रक्रिया में कन्या के माता या पिता नहीं होना, परिवार में कोई गंभीर बीमारी से पीडि़त है या कोई और गंभीर समस्या है. इस आधार पर निर्धन कन्याओं का चयन किया गया है. (फोटो क्रेडिट-bageshwardhamsarkarofficial)
इस दौरान हर कन्याओं को डबल बेड के साथ गद्दा, बेड शीट, तकीया, कंबल सोफा सेट ड्रेसिंग टेबल, 121 बर्तन का किचन सेट, अलमारी के उपहार दिये गये. इसके अलावा ट्राली बैग, पायल, झुमकी, एक सोने का आइटम, चार साड़ी, श्रंगार सामग्री, 165 लीटर फ्रीज, कूलर, टीवी का भी उपहार दिया गया. इसके साथ ही सफारी सूट, सेहरा, वर निकासी के लिए घोड़ी और कन्या विवाह की अन्य सामग्री उपहार के तौर पर दिया गया.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि माताएं, बहनें सशक्त होंगी, तो परिवार, समाज और प्रदेश और देश भी सशक्त होगा. बहनों के सशक्तिकरण के लिए लाडली बहना योजना हमने बनाई है. योजना के तहत 1000 रुपये बहनों के खाते में मिलेंगे. लाडली लक्ष्मी योजना के तहत मिलने वाली राशि का मेरी बहनें सदुपयोग करेंगी. पति या परिवार के पुरुष सदस्य दुरुपयोग की कोशिश करते हैं, तो बहनें इस राशि को घर की प्रगति में लगाएंगी, मेरा पूरा विश्वास है. (फोटो क्रेडिट- @bageshwardham)
आयोजन को लेकर समिति सदस्यों ने खासतौर पर इस बात का खास ध्यान रखा है कि कन्या की उम्र 18 साल से अधिक हो. इसमें समिति ने उन परिवारों की कन्याओं को प्राथमिकता दी है जिनके घर कच्चे हैं. बता दें कि बागेश्वर धाम में सामूहिक विवाह के आयोजन की शुरुआत 2019 में 17 कन्याओं के विवाह से हुई थी. 2020 और 2021 में 21-21 कन्याओं का विवाह किया था. (फोटो क्रेडिट-bageshwardhamsarkarofficial)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -