भारत बंद का उज्जैन-इंदौर सहित कई शहरों में नहीं दिखा असर, स्कूल-कॉलेज और बाजार खुले
ऐसे में सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस अपनी सक्रियता दिखा रही है. हालांकि, बाजार बंद कराने को लेकर सुबह तक कोई भी दल सक्रिय दिखाई नहीं दिखा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबुधवार को मध्य प्रदेश के अधिकांश शहरों में भारत बंद का कोई असर देखने को नहीं मिला. धार्मिक नगरी उज्जैन व्यवसायिक और आर्थिक राजधानी इंदौर, रतलाम, नीमच, मंदसौर, आगर मालवा, शाजापुर सहित कई शहरों में बाजार सामान्य दिनों की तरह खुले रहे. आज स्कूल और कॉलेज भी खुले हुए हैं.
भारत बंद के आह्वान की वजह से पुलिस जरूर सड़कों पर दिखाई दी. इसके अलावा, सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. सार्वजनिक स्थानों पर और लोक परिवहन के साधनों पर भी बंद का असर नहीं देखने को मिल रहा है.
इंदौर के बाणगंगा इलाके के व्यापारी मनोज बिंदल के मुताबिक इंदौर बंद की कोई सूचना उनके पास नहीं पहुंची है. इसलिए उन्होंने समय पर अपनी दुकान खोली.
उज्जैन के व्यापारी महेंद्र भारती का कहना है कि बंद का हवन का समाचार जरूर दिखा, मगर किसी प्रकार की कोई संगठन की ओर से पहल नहीं की गई. इसलिए दुकान समय पर खोल दी गई है.
दूसरी तरफ ऑटो चालक अनिल सिंह के मुताबिक, आज स्कूल समय पर लगे, इसलिए सभी बच्चों को टाइम पर पहुंचा दिया गया है. स्कूल की ओर से किसी प्रकार की कोई सूचना बंद को लेकर नहीं दी गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -