In Pics: एमपी पहुंची राहुल गांधी की Bharat Jodo Yatra, कांग्रेस नेताओं और आमजन ने यूं किया स्वागत, देखें तस्वीरें
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा बुधवार, 23 नवंबर की सुबह मध्य प्रदेश पहुंच गई है. महाराष्ट्र के जलगांव जामोद के जसौंधी गांव से होते हुए बुरहानपुर के रास्ते राहुल गांधी की यात्रा ने मध्य प्रदेश में प्रवेश किया. यहां पर राहुल गांधी के स्वागत के खासा इंतजाम किए गए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराहुल गांधी ने कहा कि जब उन्होंने यह यात्रा शुरू की थी, तो विपक्ष का कहना था कि देश 3,600 किलो मीटर लंबा है. इसे पैदल तय नहीं किया जा सकता. लेकिन, उन्होंने यह यात्रा कन्याकुमारी से शुरू की और वह तिरंगे को श्रीनगर में लहराएंगे.
जानकारी के मुताबिक, यात्रा सुबह 7.00 बजे बोदरसी से रवाना हुई और 10.00 बजे सेंटर जेवियर स्कूल पहुंचकर विश्राम करेगी.
यहां बुधवार सुबह राहुल गांधी के स्वागत में उनकी आरती की गई और खास नृत्य कार्यक्रम भी हुआ.
बुधवार को राहुल गांधी और उनके साथी 7-8 किलोमीटर पैदल चलेंगे. शाम 4.00 बजे यात्रा फिर शुरू होगी. इसके बाद झिरी में रात्रि विश्राम होगा.
मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने राष्ट्रीय ध्वज सौंपने का समारोह संपन्न किया. इस दौरान राहुल से जुड़ने के लिए हजारों लोगों की भीड़ लगी थी.
पीसीसी चीफ कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह समेत कई कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी का स्वागत किया और कमल नाथ ने उन्हें माला पहनाई.
इतना ही नहीं, राहुल गांधी ने बाबा भीमराव अंबेडकर के की प्रतिमा को नमन किया और फिर जनसंबोधन दिया.
जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधा ने कहा कि उनकी यात्रा के 2-3 लक्ष्य हैं. पहला तो यह कि देशवासियों में से डर की भावना खत्म करनी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -