Bharat Jodo Yatra: नर्मदा तट पर लगाया ध्यान, बहन प्रियंका के साथ की आरती, कुछ यूं भक्ति में लीन दिखे राहुल गांधी
नर्मदा की आरती के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे. बता दें कि राहुल गांधी की यात्रा शनिवार को मोर्टाक्का से शुरू होगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत जोड़ो यात्रा का शुक्रवार को तीसरा दिन था, राहुल गांधी ने खंडवा के खेरदा गांव से अपनी यात्रा की शुरूआत की और वे कई इलाकों से होते हुए शाम को ओमकारेश्वर पहुंचे. यहां राहुल गांधी ने ओम्कारेश्वर ज्योतिलिर्ंग की पूजा अर्चना की उनके साथ प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा भी थे.
उसके बाद उन्होंने नर्मदा तट पर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और नर्मदा की आरती भी की. उन्होंने यहां देश की एकता और शांति के लिए आराधना भी की.
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ, प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व मंत्री सचिन यादव भी मौजूद रहे.
देश शनिवार को संविधान दिवस मनाएगा और राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के तहत संविधान निमार्ता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू पहुंचेंगे, जहां वे पुष्पांजलि अर्पित करने वाले हैं. राहुल गांधी की यात्रा शनिवार को मोर्टाक्का से शुरू होगी और इस यात्रा के स्वागत की तैयारी में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधो सक्रिय हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -