MP Tourist Place: मानसून में और भी खूबसूरत हो जाते हैं MP के ये टूरिस्ट प्लेस, वीकेंड पर जरूर करें सैर
MP Famous Place: देश में इस वक्त मानसून का सीजन चल रहा है. बारिश के वजह से भारत के सभी जिलों में मौसम सुहावना हो गया है. अगर आप भी इस सुहावने मौसम का लुत्फ उठाना चाहते हैं और एमपी के रहने वाले हैं. तो हम आपके मध्य प्रदेश की उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी खूबसूरती बारिश में और भी बढ़ जाती है. देखिए ये रिपोर्ट......
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमरकंटक - ये विंध्याचल की हरी भरी पहाड़ियों में बसा हुआ है. इसका सुंदर नजारा आपका मन मोह लेगा. बारिश के दिनों में यहां काफी हरियाली देखने को मिलती है. बता दें कि कपिलधारा, शंभुधारा और दुर्गधारा यहां के फेमस झरने हैं.
ओरछा - ओरछा अपनी प्राचीन मान्यताओं के लिए प्रसिद्ध है. यहां के लोग भगवान राम को राजा के तौर पर पूजते हैं. इसलिए ओरछा को भगवान श्री राम की अयोध्या भी कहा जाता है.
पंचमढ़ी – पंचमढ़ी में भी आपको खई प्राचीन स्मारक गुफा, हरे भरे जंगल और खूबसूरत झरने देखने को मिल जाएंगे. यहां आकर आपको उत्तराखंड जैसा ही फील आएगा.
भेड़ाघाट – ये जगह नर्मदा नदी के किनारे स्थित है. जो जबलपुर का फेमस पर्यटक स्थल है. यहां दूध धारा झरने की खूबसूरती देखने लायक होती है.
मांडू - बारिश के दिनों में एमपी का ये शहर और भी सुंदर हो जाता है. यहां हर दिन कई पर्यटक पहुंचते हैं. अगर आप भी यहां घूमने आ रहे हैं तो रेवा कुंड, जहाज महल और रूपमती महल की सैर जरूर करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -