ट्रेन की चपेट में आए दो शावकों की हालत गंभीर, रीढ़ की हड्डी टूटी, 5 डॉक्टर्स की टीम इलाज में लगी
बुदनी मिडघाट पर ट्रेन की चपेट में आए दोनों बाघ शावकों का भोपाल के वन विहार स्थित अस्पताल में इलाज जारी है ,5 डॉक्टरों की टीम दोनों बाघ शावकों का इलाज कर रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदोनों बाघ शावकों का एक्सरे किया गया, जिसमें सामने आया कि दोनों बाघ शावकों के वर्टिब्रल कॉलम (रीढ़) के साथ ही पेल्विक गर्डन (कूल्हे की हड्डी) में मल्टीपल फ्रैक्चर है.
दोनों की हालत गंभीर है. दोनों बाघ शावकों को दिए गए एनेस्थीसिया का असर खत्म होने के बाद उन्हें खाने में चिकन दिया गया.बता दें सोमवार को बुदनी क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक बाघ की मौत हो गई थी, जबकि उसके साथ दो शावक घायल हो गए थे.
सोमवार को सुबह 11 से 12 बजे के बीच बुदनी के मिडघाट रेलवे टै्रक के खंभा नंबर 800/18 के पास एक बाघ का शव मिला था. उसके साथ दो शावक घायल हुए थे. घायल बाघ शावकों को एक बोगी की स्पेशल ट्रेन के दो जरिए दो दिन पहले ही बुदनी मिडघाट से भोपाल वन विहार लाया गया है.
वन विहार में इन दोनों बाघ शावकों का इलाज 5 डॉक्टरों की टीम द्वारा किया जा रहा है. वन विहार नेशनल पार्क के संचालक अवधेश मीणा के अनुसार बाघ शावकों का मेडिकल परीक्षण वन विहार के डॉ. अतुल गुप्ता के साथ डॉ. सुनील तुमडिय़ा, डॉ. रजत कुलकर्णी, डॉ. हमला नकवी और डॉ. वैभव शुक्ला की टीम द्वारा किया गया है.
दोनों शावकों का एक्सरे किया गया, एक्सरे में सामने आया है कि उनकी रीढ़ और कूल्हे की हड्डियों में कई फ्रैक्चर हुए हैं. इसी कारण कमर के बाद का हिस्सा पैरालाइज हो गया है. दोनों को आईवी फ्लूड दिया गया है. मेडिकल परीक्षण के एनेस्थीसिया दिया गया था. एनेस्थीसिया का असर कम होने के बाद दोनों बाघ शावकों को खाने में चिकन दिया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -