Saumya Tandon: जानिए कितनी पढ़ी-लिखी है Bhabi Ji Ghar Par Hai की 'गोरी मैम', करीना कपूर के साथ कर चुकी हैं काम
Saumya Tandon Education: टीवी सीरियल भाबी जी घर पर में गौरी मैम का किरदार निभाने वाली फेमस टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन को तो आप सभी जानते ही हैं, सौम्या टंडन एक्टिंग की दुनिया में अपनी एक खास पहचान बना चुकी हैं. सौम्या टंड़न उर्फ अनिता भाभी आज करोड़ों दिलों की जान हैं जो अपने हॉट लुक्स के लिए, अपने फैशन के लिए जानी जाती है. आज हम आपको सौम्या की लाइफ के कुछ वो बातें बताने जा रहे हैं जो आपने शायद ही कभी सुनी होगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकई हिट टीवी शो और फिल्मों में काम कर चुकी सौम्या टंडन का जन्म 3 नवंबर 1984 को भोपाल, मध्य प्रदेश में हुआ था.
सौम्या ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. वो साल 2006 में फेमिना कवर गर्ल फर्स्ट रनर अप रह चुकी हैं.
इसके साथ ही सौम्या ने साल 2011 में शाहरुख खान के साथ ज़ोर का झटका: टोटल वाइपआउट की सह-मेजबानी की. उन्होंने तीन सीज़न्स के लिए डांस इंडिया डांस शो को भी होस्ट किया था. जिसके लिए उन्हें बेस्ट एंकर का अवार्ड भी मिल चुका है.
बता दें कि सौम्या ने इम्तियाज अली की “जब वी मेट” में करीना कपूर की बहन का रोल भी निभाया था. साल 2015 में, उन्होंने टीवी कॉमेडी शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ में अनीता की भूमिका निभाना शुरू किया. उन्हें सीरियल में गोरी मेम के नाम से भी जाना जाता है. इस शो ने उन्हें सफलता की एक नई उंचाईयों पर पहुंचाया. फिर साल 21 अगस्त 2020 में ‘उन्होंने भाभी जी घर पर है’ इस शो को अलविदा कह दिया.
बात करें सौम्या टंडन की पढ़ाई की तो उन्होंन उज्जैन में सेंट मैरी कॉन्वेंट से पढ़ाई की हैं.इसके बाद उन्होंने फोर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए की डिग्री हासिल की है. वो एक प्रतिभाशाली कवयित्री भी हैं.
सौम्या ने एक्टिंग के अलावा कई कविताएं भी लिखी हैं . जिसके लिए उन्हें मोदी यंग राइटर नेशनल अवार्ड के लिए भी नामांकित किया गया था.
साल 2016 में सौम्या ने अपने बॉयफ्रेंड सौरभ देवेंद्र सिंह से शादी कर ली थी. शादी से पहले वो 10 साल से ज्यादा वक्त तक रिश्ते में रहे थे. बता दें कि सौरभ 1018mb नाम की एक एंटरटेनमेंट कंपनी के मालिक हैं।
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -