Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
स्वतंत्रता दिवस पहले सीएम मोहन यादव की अगुवाई में निकली भव्य तिरंगा यात्रा, 5000 गाड़ियों का निकला काफिला
हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आज बुधवार (14 अगस्त) को भी राजधानी भोपाल में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. यह तिरंगा यात्रा भोपाल के हुजूर विधानसभा क्षेत्र में निकाली जा रही है. इससे पहले कोलार में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने हरी झंडी दिखाकर 'तिरंगा यात्रा'को रवाना किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीएम डॉ. मोहन यादव भी यात्रा में शामिल हैं. यात्रा में करीब 5000 हजार वाहन का काफिला शामिल है. इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. भोपाल के कोलार रोड स्थित मदर टेरेसा स्कूल से सर हिरदाराम नगर तक 30 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकलेगी.
कर्मश्री के अध्यक्ष और विधायक रामेश्वर शर्मा के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. तिरंगा यात्रा के स्वागत के लिए 30 किलोमीटर के रास्ते में करीब 500 से अधिक स्वागत मंच लगाए गए हैं. तिरंगा यात्रा जिस-जिस मार्ग से गुजरेगी वहां पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है.
यह यात्रा मदर टेरेसा स्कूल से शुरू हुई, जो सेमरी जोड़, गेहूंखेड़ा, बीमाकुंज, मंदाकिनी चौराहा, सर्व धर्म ब्रिज, चूना भट्टी चौराहा, कोलार रेस्ट हाउस से होते हुए मैनिट चौराहा पहुंचेगी. इसके बाद मैनिट चौराहे से माता मंदिर, अटल पंथ, रोशनपुरा चौराहा, पॉलीटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, वीआईपी रोड, खानूगांव चौराहा, लालघाटी चौराहा, हलालपुर बस स्टैंड, चंचल चौराहा, कालिका चौराहा होते हुए बैरागढ़ से आगे भैंसाखेड़ी कृषि उपज मंडी तक पहुंचेगी.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर संस्कारधानी जबलपुर में अनोखी तिरंग यात्रा निकाली गई. यह यात्रा जबलपुर के जिलहरी घाट से शुरू होकर तिलवारा घाट पर पहुंची. सबसे खास बात यह रही लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर नर्मदा नदी के तेज बहाव में तैरकर का यात्रा पूरी की.
बरगी बांध के गेट खोलने के बाद नर्मदा नदी में तेज बहाव है, इसके बावजूद लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ. नर्मदा नदी के तेज बहाव में सैकड़ों की संख्या में तैराक हाथों में तिरंगा लेकर कूद गए और तैर कर नर्मदा को पार किया.
पूरी यात्रा के दौरान तैराकों का जोश देखने लायक था. नर्मदा नदी वंदे मातरम के नारों से गूंज रही थी. जबलपुर में यह यात्रा 2005 से लगातार निकाली जा रही है. 14 अगस्त के दिन इस यात्रा को निकालने का मुख्य मकसद अखंड भारत का संदेश देना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -