एक्सप्लोरर
Ujjain: महाकाल सवारी मार्ग के चौड़ीकरण की जरूरत? बीजेपी नेताओं ने सीएम मोहन यादव से की ये मांग
MAHAKAL SAWARI ROUTE: भगवान महाकाल की पहली सवारी में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ देखकर बीजेपी के नेताओं ने सवारी मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव सीएम मोहन यादव के सामने रखने की बात कही हैं.

भगवान महाकाल की पहली सवारी में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
1/6

सावन के सोमवार भगवान महाकाल की सवारी में जिस प्रकार से जनसैलाब उमड़ा है, उससे बीजेपी के नेता खुद इस बात को स्वीकार रहे हैं कि आने वाले समय में सवारी मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव काफी आवश्यक हो गया है.
2/6

सावन और भादो मास में निकलने वाली भगवान महाकाल की सवारी में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं. श्रद्धालुओं का आंकड़ा हर साल बढ़ता जा रहा है. सावन महीने के पहले सोमवार बड़ी संख्या में शिव भक्त सवारी में शामिल हुए.
3/6

महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी राम गुरु ने बताया कि वो पहली बार पहली सवारी में इतनी भीड़ देख रहे हैं. पहले कभी वर्षा के बीच पहली सवारी में इतना जनसमूह देखने को नहीं मिला है. सवारी में आई भीड़ की वजह से मार्ग की सड़क छोटी पड़ गई.
4/6

बीजेपी नेता प्रदीप पांडे के मुताबिक आने वाले समय में सवारी मार्ग का चौड़ीकरण किया जाना आवश्यक है. बीजेपी नेता केसर सिंह पटेल के मुताबिक कई स्थानों पर सवारी मार्ग बहुत छोटा हो गया है, इसलिए श्रद्धालुओं को दर्शन करने में थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सामने सवारी मार्ग चौड़ीकरण करने की बात रखेंगे.
5/6

उज्जैन का जो मास्टर प्लान तैयार किया गया है उसमें सवारी मार्ग को 24 मीटर चौड़ा प्रस्तावित किया गया है. इसके ठीक विपरीत भगवान महाकाल का सवारी मार्ग कई स्थानों पर 24 फीट चौड़ा भी नहीं है.
6/6

ऐसी स्थिति में श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. दूसरी तरफ पुलिस और प्रशासन को भी भीड़ प्रबंधन में काफी घटनाएं आती है.
Published at : 23 Jul 2024 03:41 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion