अभिनेत्री रवीना टंडन पहुंचीं उज्जैन, भगवान महाकाल के दरबार में नवाये शीश, देखें तस्वीरें
भगवान महाकाल के दरबार में बॉलीवुड सितारों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. उज्जैन दौरे पर शनिवार को आयीं अभिनेत्री रवीना टंडन ने भगवान महाकाल के दरबार में शीश नवाये.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन्होंने विधि विधान से पूजा अर्चना कर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. दर्शन पूज के बाद रवीना टंडन ने खुशी भी जहिर की. रवीना टंडन पूर्व में भी भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन पहुंच चुकी हैं.
उन्होंने नंदी देव को पूजा अर्चना से प्रसन्न किया. पत्रकारों से बातचीत में रवीना टंडन ने कहा कि भगवान महाकाल के दरबार में हर साल हाजिरी देने पहुंचती हैं. उन्होंने भगवान से प्रार्थना की कि अगले साल भी दर्शन के लिए जरूर बुलाएं.
अभिनेत्री रवीना टंडन साल 2023 में भी महाकाल के दरबार में पहुंचीं थीं. उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा किया. रवीना टंडन ने प्रार्थना की कि भगवान महाकाल हर साल दर्शन का मौका दें. भगवान से मांगने के सवाल को उन्होंने मुस्कुराकर टाल दिया.
चिर-परिचित अंदाज में उन्होंने कहा कि भक्त और भगवान के बीच का मामला सार्जनिक नहीं किया जा सकता. रवीना टंडन दर्शन के दौरान काफी खुश नजर आईं. प्रशंसक रवीना टंडन की एक झलक पाने को बेताब नजर आये.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -