एक्सप्लोरर
दुबई Expo 2020 में मध्य प्रदेश के बुंदेली राई नृत्य की रही धूम, तस्वीरों में देखिए कैसे कलाकारों ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/10/2392b97ea21d3a3dcb5dd67a7b393343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वर्ल्ड एक्सपो 2020, दुबई
1/6
![दुबई में मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके के राई नृत्य ने जमकर समां बांधा. दुनिया के सबसे बड़े व्यापारिक मंच पर मध्य प्रदेश की लोक संस्कृति ने जमकर धूम मचाई. दुबई में चल रहे वर्ल्ड एक्सपो 2020 के मंच पर मध्य प्रदेश की लोक संस्कृति की छटा जब बिखरी तो दुनिया भर से एक्सपो में आए लोग हैरान रह गए और मंच पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले कलाकारों की जमकर सराहना करने लगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/10/2e071edc97371b1b58accb6b6e5bbc3d6a016.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दुबई में मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके के राई नृत्य ने जमकर समां बांधा. दुनिया के सबसे बड़े व्यापारिक मंच पर मध्य प्रदेश की लोक संस्कृति ने जमकर धूम मचाई. दुबई में चल रहे वर्ल्ड एक्सपो 2020 के मंच पर मध्य प्रदेश की लोक संस्कृति की छटा जब बिखरी तो दुनिया भर से एक्सपो में आए लोग हैरान रह गए और मंच पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले कलाकारों की जमकर सराहना करने लगे.
2/6
![बता दें कि दुबई में रहने वाले मध्य प्रदेश के लोगों के समूह ने वर्ल्ड एक्सपो 2020 के मंच पर महाकौशल और बुंदेलखंड के अंचल के सांस्कृतिक रंग बिखेरे थे. दुबई में होने वाला वर्ल्ड एक्सपो विश्व में अपनी अलग पहचान रखता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/10/2c0c1d4feecb5181db635b100ce23f9e01104.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि दुबई में रहने वाले मध्य प्रदेश के लोगों के समूह ने वर्ल्ड एक्सपो 2020 के मंच पर महाकौशल और बुंदेलखंड के अंचल के सांस्कृतिक रंग बिखेरे थे. दुबई में होने वाला वर्ल्ड एक्सपो विश्व में अपनी अलग पहचान रखता है.
3/6
![इस वर्ल्ड एक्सपो में पूरी दुनिया के ढाई से तीन करोड़ लोग हर साल पहुंचते हैं. कोरोना संक्रमण के चलते साल 2020 में वर्ल्ड एक्सपो का आयोजन नहीं किया गया था लिहाजा इस वर्ष जब इसका भव्य आयोजन हुआ तो लाखों की तादाद में दुनिया भर के व्यापारी और पर्यटक यहां रोजाना पहुंच रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/10/f5de7ae049006bb9ba0fa91ca427d8663f0bc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस वर्ल्ड एक्सपो में पूरी दुनिया के ढाई से तीन करोड़ लोग हर साल पहुंचते हैं. कोरोना संक्रमण के चलते साल 2020 में वर्ल्ड एक्सपो का आयोजन नहीं किया गया था लिहाजा इस वर्ष जब इसका भव्य आयोजन हुआ तो लाखों की तादाद में दुनिया भर के व्यापारी और पर्यटक यहां रोजाना पहुंच रहे हैं.
4/6
![खास बात ये है कि बुंदेलखंड की लोक संस्कृति की छटा पेशेवर और मंझे हुए कलाकारों ने नहीं बल्कि दुबई में रह रहे मध्य प्रदेश के लोगों के समूह ने बिखेरी है. इस समूह में जबलपुर,सागर,भोपाल,नरसिंहपुर,डिंडौरी के लोग शामिल रहे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/10/48aba4285ea4f343b1c71e7fd9fdd43e31318.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
खास बात ये है कि बुंदेलखंड की लोक संस्कृति की छटा पेशेवर और मंझे हुए कलाकारों ने नहीं बल्कि दुबई में रह रहे मध्य प्रदेश के लोगों के समूह ने बिखेरी है. इस समूह में जबलपुर,सागर,भोपाल,नरसिंहपुर,डिंडौरी के लोग शामिल रहे.
5/6
![बुंदेलखंड और महाकौशल अंचल की लोककला से जुड़े परिधानों के लिए इस समूह को खासी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा.इस प्रोग्राम के को-ऑर्डिनेटर दीपक जैन के मुताबिक वर्ल्ड एक्सपो के मंच पर प्रस्तुतियां देने के लिए खास तौर पर महाकौशल और बुंदेलखंड के अंचल से विमान के ज़रिए पोशाकें मंगाई गई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/10/8063b3c312bba8ac5d390f44ee827ab170ce6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बुंदेलखंड और महाकौशल अंचल की लोककला से जुड़े परिधानों के लिए इस समूह को खासी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा.इस प्रोग्राम के को-ऑर्डिनेटर दीपक जैन के मुताबिक वर्ल्ड एक्सपो के मंच पर प्रस्तुतियां देने के लिए खास तौर पर महाकौशल और बुंदेलखंड के अंचल से विमान के ज़रिए पोशाकें मंगाई गई थी.
6/6
![वर्ल्ड एक्सपो के मंच पर बुंदेलखंड राई नृत्य प्रस्तुत करने वाले सभी लोगों की खूब प्रशंसा हुई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/10/ff99eac88e0f346c65410ffc2caeba903232a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वर्ल्ड एक्सपो के मंच पर बुंदेलखंड राई नृत्य प्रस्तुत करने वाले सभी लोगों की खूब प्रशंसा हुई है.
Published at : 10 Nov 2021 02:50 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)