Burhanpur News: आनंद प्रकाश चौकसे ने पत्नी को गिफ्ट किया ताजमहल जैसा घर, बोले- कुछ ऐसा करना था जो इतिहास बने
Burhanpur News: अक्सर लोग देखा और सुना जाता है कि प्यार में लोग अपनी पत्नी और गर्लफ्रेंड को बड़े-बड़े वादे करते हैं. अपने प्यार को साबित करने के लिए वो पत्नी और गर्लफ्रेंड से ये तक कह देते हैं कि उनके लिए ताजमहल बनवा देंगे. लेकिन आपको जानकर हैरान होगी कि मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में एक शख्स ने अपनी पत्नी को दिया ये वादा पूरा कर दिखाया. इस शख्स ने ताजमहल के जैसा दिखने वाला घर बनवाकर अपनी पत्नी को गिफ्ट किया है. इस अनोखे और खूबसूरत घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं. आप भी डालिए एक नजर.....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल हुरहानपुर के रहने वाले आनंद प्रकाश चौकसे एक शिक्षक हैं. और उन्होंने अपनी पत्नी मंजूषा के लिए चार बेडरूम वाला ये खूबसूरत ताजमहल वाला घर बनवाया है.
इस घर को बनावाने से पहले ये दोनों इंजीनियर की टीम के साथ ताजमहल देखने गए थे. और वहां पर ताजमहल के आर्किटेक्चर को गौर से देखा. उसके बाद पूरी टीम ने तीन साल की मेहनत के बाद ये घर बनाया है.
वहीं घर को लेकर आनंद चौकसे ने बताया कि हमने सोचा कुछ ऐसा बनाया जाए जो भविष्य में अच्छा इतिहास हो सके. मेरी पत्नी मुझे बहुत ताकत देती हैं. मैंने उनकी इच्छा पूरी की है और मेडिटेशन के लिए विशेष कमरा भी बनवाया है
आनंद को उम्मीद है कि उनके घर को देखने के लिए दूर-दूर से टूरिस्ट जरूर आएंगे. कंसल्टिंग इंजीनियर प्रवीण चौकसे के मुताबिक ये घर कुल 90 स्क्वॉयर मीटर में फैला हुआ है. हालांकि बेसिक स्ट्रक्चर केवल 60 स्क्वॉयर मीटर में ही है. बिल्डिंग के गुंबद 29 फीट ऊंचे हैं. इसमें कुल 4 बेडरूम हैं. किचन के अलावा इसमें लाइब्रेरी और मेडिटेशन रूम भी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -