MBBS छात्रों के लिए MP के CM मोहन यादव ने सुनाई खुशखबरी! इन तीन कॉलेजों में 150 सीट बढ़ाई
मध्य प्रदेश के तीन नए शासकीय मेडिकल कॉलेज में केंद्र सरकार ने 150 सीट और बढ़ाने की मांग को मंजूरी दे दी है. केंद्र से मेडिकल सीटों में इजाफे की मंजूरी मिलने पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसे सौगात बताया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने यह खुशखबरी सुनाते हुए कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करने के लिए यह एक संतोषजनक कदम है. केंद्र सरकार लगातार मध्य प्रदेश को एक के बाद एक नई सौगात दे रही है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुताबिक, मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में विस्तार के लिए राज्य सरकार को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. उन्होंने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में मध्य प्रदेश में तीन नए शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शुरू हो रहे हैं.
जिनमें पूर्व में 50-50 सीट स्वीकृत की गई थी. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार से सीट बढ़ाने का अनुरोध किया गया था, जिसे स्वीकार करते हुए तीनों मेडिकल कॉलेज में सीटों को बढ़ाकर 50 के स्थान पर 100-100 कर दिया गया है.
यह मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के लिए ही नहीं बल्कि मेडिकल के विद्यार्थियों के लिए भी बड़ी सौगात है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का का धन्यवाद ज्ञापित किया है.
मध्य प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में 3 नए शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शुरू हो रहे हैं. इनमें से एक मंदसौर का सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शामिल है.
इसके अलावा नीमच का वीरेंद्र कुमार सकलेचा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय और सिवनी का शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शामिल है. पूर्व में तीनों महाविद्यालय में डेढ़ सौ सीट थी, जिसे बढ़ाकर अब 300 कर दी गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -