एक्सप्लोरर
In Pics: इंदौर में हिंदू नववर्ष की धूम, घरों में गुड़ी बांधने के साथ सूर्य नारायण को दिया गया अर्घ्य, देखें तस्वीरें
Gudi Padwa: इंदौर में करीब दो लाख से ज्यादा मराठी भाषी लोग रहते हैं. इन परिवारों में खास तौर से गुड़ी पड़वा का पर्व मनाया गया. इन लोगों ने घरों के बाहर पारंपरिक रूप से इस बार भी गुड़ी बांधी.
![Gudi Padwa: इंदौर में करीब दो लाख से ज्यादा मराठी भाषी लोग रहते हैं. इन परिवारों में खास तौर से गुड़ी पड़वा का पर्व मनाया गया. इन लोगों ने घरों के बाहर पारंपरिक रूप से इस बार भी गुड़ी बांधी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/09/c91e994b16c41e22658cde6c1e2022271712651460816489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
(इंदौर में धूमधाम से मनाया गया हिंदू नववर्ष)
1/8
![मध्य प्रदेश के इंदौर में हिंदू नववर्ष की धूम है. इंदौर के दो लाख से ज्यादा महाराष्ट्रीयन परिवारों ने आज पैठणी की साड़ी की गुड़ी बनाकर विधि विधान के साथ नव वर्ष का शुभारंभ किया. वही राजबाड़ा पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सूर्य को अर्ध्य दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/09/00f598063030b0c38eba432707acfa2e1cb3c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मध्य प्रदेश के इंदौर में हिंदू नववर्ष की धूम है. इंदौर के दो लाख से ज्यादा महाराष्ट्रीयन परिवारों ने आज पैठणी की साड़ी की गुड़ी बनाकर विधि विधान के साथ नव वर्ष का शुभारंभ किया. वही राजबाड़ा पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सूर्य को अर्ध्य दिया.
2/8
![हिंदू नववर्ष का पहला दिन हमारे देश में गुड़ी पड़वा के तौर पर मनाया जाता है. वहीं इंदौर महाराष्ट्र बॉर्डर से लगा हुआ है, इसलिए महाराष्ट्रीयन परिवारों की संख्या इंदौर में अच्छी खासी है. ऐसे में सभी महाराष्ट्रीयन परिवारों में इसके लिए विशेष तैयारी की गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/09/40ce3bba694bf374ebd8b6ed5b83abcf4a685.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हिंदू नववर्ष का पहला दिन हमारे देश में गुड़ी पड़वा के तौर पर मनाया जाता है. वहीं इंदौर महाराष्ट्र बॉर्डर से लगा हुआ है, इसलिए महाराष्ट्रीयन परिवारों की संख्या इंदौर में अच्छी खासी है. ऐसे में सभी महाराष्ट्रीयन परिवारों में इसके लिए विशेष तैयारी की गई.
3/8
![इंदौर में करीब दो लाख से ज्यादा मराठी भाषी लोग रहते हैं. इन परिवारों में खास तौर से गुड़ी पड़वा का पर्व मनाया गया. अपने घरों के बाहर पारंपरिक रूप से हर साल की तरह इस बार भी गुड़ी बांधी गई. वहीं श्रीखंड का भोग भी गुड़ी पर लगाया गया. इसी के साथ शक्कर की माला मराठी भाषी परिवारों में गुड़ी को अर्पित की गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/09/8b4896f6e99004f3d8352fc6b0bd5223361e1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंदौर में करीब दो लाख से ज्यादा मराठी भाषी लोग रहते हैं. इन परिवारों में खास तौर से गुड़ी पड़वा का पर्व मनाया गया. अपने घरों के बाहर पारंपरिक रूप से हर साल की तरह इस बार भी गुड़ी बांधी गई. वहीं श्रीखंड का भोग भी गुड़ी पर लगाया गया. इसी के साथ शक्कर की माला मराठी भाषी परिवारों में गुड़ी को अर्पित की गई.
4/8
![इंदौर के समाज सेवी जयंत भिसे कहते हैं कि इंदौर में गुड़ी पड़वा आज कल केवल मराठी परिवारों में ही नहीं बल्कि दूसरे समुदायों में मनाने जाने लगा है, जिसमें गुजरातियों और उत्तरवासियों की संख्या भी अच्छी खासी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/09/b08cea9c00597dd7e4d42ec2614685a1c8f7a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंदौर के समाज सेवी जयंत भिसे कहते हैं कि इंदौर में गुड़ी पड़वा आज कल केवल मराठी परिवारों में ही नहीं बल्कि दूसरे समुदायों में मनाने जाने लगा है, जिसमें गुजरातियों और उत्तरवासियों की संख्या भी अच्छी खासी है.
5/8
![इस दिन शुभ कार्य के लिए मुहूर्त देखने की जरूरत नहीं होती है और परिवारों के गृह प्रवेश, मुंडन, विवाह के संस्कार या नए वाहनों की खरीदी जैसे शुभ काम इस दिन बिना मुहूर्त किए जाते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/09/934e1501b12143af857eaa44e26e7a4cb69c0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस दिन शुभ कार्य के लिए मुहूर्त देखने की जरूरत नहीं होती है और परिवारों के गृह प्रवेश, मुंडन, विवाह के संस्कार या नए वाहनों की खरीदी जैसे शुभ काम इस दिन बिना मुहूर्त किए जाते हैं.
6/8
![चैत्र नवरात्रि को लेकर भी इंदौर में नवरात्र महोत्सव शुरू हो गया है. इंदौर में श्री श्री विद्या धाम में चैत्र नवरात्रि के मौके पर आज से 17 अप्रैल तक नवरात्र महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसका शुभारंभ पूजन के साथ किया गया. वहीं आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य में सारे शुभ कार्य संपन्न किए गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/09/2e83acdf28cbacea9fd3e663863bae873de5c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चैत्र नवरात्रि को लेकर भी इंदौर में नवरात्र महोत्सव शुरू हो गया है. इंदौर में श्री श्री विद्या धाम में चैत्र नवरात्रि के मौके पर आज से 17 अप्रैल तक नवरात्र महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसका शुभारंभ पूजन के साथ किया गया. वहीं आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य में सारे शुभ कार्य संपन्न किए गए.
7/8
![13 अप्रैल को ललिता पंचमी और 16 अप्रैल को महा अष्टमी के साथ ही 17 अप्रैल को श्री रामनवमी पर शतचंडी महायज्ञ किया जाएगा. जिसमें विशेष आहुतियां दी जाएगी. महायज्ञ का शुभारंभ 10 अप्रैल को अग्नि स्थापना के साथ होगा. वहीं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी इंदौर के व्यापारियों मॉल के संचालक और प्रतिष्ठा ऑन पर से अपील की है कि वह अपने प्रतिष्ठानों पर बाहर गुड़ी लगाएं और नए साल के आयोजन को उत्सव के रूप में मनाएं. उन्होंने नए साल की शुभकामनाएं भी दी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/09/0ea674c270e1a11a3be370a5eb49dc01f1f4e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
13 अप्रैल को ललिता पंचमी और 16 अप्रैल को महा अष्टमी के साथ ही 17 अप्रैल को श्री रामनवमी पर शतचंडी महायज्ञ किया जाएगा. जिसमें विशेष आहुतियां दी जाएगी. महायज्ञ का शुभारंभ 10 अप्रैल को अग्नि स्थापना के साथ होगा. वहीं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी इंदौर के व्यापारियों मॉल के संचालक और प्रतिष्ठा ऑन पर से अपील की है कि वह अपने प्रतिष्ठानों पर बाहर गुड़ी लगाएं और नए साल के आयोजन को उत्सव के रूप में मनाएं. उन्होंने नए साल की शुभकामनाएं भी दी है.
8/8
![लोक संस्कृति मंच और संस्कार भारती द्वारा राजवाड़ा पर नववर्ष प्रतिपदा और गुड़ी पड़वा के शुभ अवसर पर भगवान सूर्य नारायण को अर्घ्य दिया गया और सुख, शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की गई. इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, संतजन सहित शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/09/219b8052a9295a0b49ef040dd7c07c4e0496e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लोक संस्कृति मंच और संस्कार भारती द्वारा राजवाड़ा पर नववर्ष प्रतिपदा और गुड़ी पड़वा के शुभ अवसर पर भगवान सूर्य नारायण को अर्घ्य दिया गया और सुख, शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की गई. इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, संतजन सहित शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.
Published at : 09 Apr 2024 02:46 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)