छिंदवाड़ा में डीआईजी की फेक आईडी बनाकर महिला को फंसाया झांसे में, फिर रेप की वारदात को दिया अंजाम
डीआईजी सचिन कुमार अतुलकर ने बताया कि एक महिला की ओर से शिकायत मिली थी कि फर्जी आईडी बनाकर टीकमगढ़ के एक बदमाश ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. महिला को पहले भोपाल बुलाया गया, जिसके बाद टीकमगढ़ ले जाकर उसके साथ रेप किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस मामले में शिकायत मिलने के बाद जीरो पर छिंदवाड़ा में ही मुकदमा दर्ज कर पुलिस को टीकमगढ़ पुलिस को सूचना दे दी गई है. डीआईजी सचिन कुमार अतुलकर ने लोगों से यह भी अपील की है कि वे अधिकारियों के नाम पर बनाई गई फर्जी आईडी से आने वाली रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट ना करें.
डीआईजी सचिन कुमार अतुलकर के निर्देश पर छिंदवाड़ा में भी जांच के लिए एसआईटी बना दी गई है, जिसमें राजपत्रित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
छिंदवाड़ा के डीआईजी सचिन कुमार अतुलकर देश के ऐसे आईपीएस अधिकारियों में शामिल है जो किसी फिल्मी हीरो से काम नहीं दिखते हैं. 21 साल की उम्र में सचिन कुमार अतुलकर ने यूपीएससी की परीक्षा क्रैक कर दी थी. श्री अतुलकर शारीरिक रूप से भी काफी फिट है.
वे प्रतिदिन 2 से 3 घंटे व्यायाम करते हैं. श्री अतुलकर को उनकी सोशल मीडिया पर लोकप्रियता के चलते बिग बॉस से भी बुलावा आया था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया.
फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित किसी भी सोशल मीडिया पर अगर नजर दौड़ाई जाए तो डीआईजी सचिन कुमार अतुलकर की नाम से दर्जनों फर्जी आईडी बनी हुई है. इन्हें में एक फर्जी आईडी के माध्यम से महिला को झांसा देकर बदमाश द्वारा दुष्कर्म जैसी वारदात को अंजाम दे दिया गया है.
आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह के जिले सागर में साढ़े तीन साल तक पदस्थ रहे. इसके बाद वे उज्जैन में 3 साल तक पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य करते रहे. इस दौरान उन्होंने एक दर्जन से ज्यादा एनकाउंटर किए. उनकी सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रियता है जिसकी वजह से फर्जी आईडी भी सक्रिय है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -