ये है मध्य प्रदेश का डिजिटल भिखारी, गले में बारकोड लटकाए सड़कों पर भीख मांगता है ये शख्स, देखने वाले हैरत में
Chhindwara Digital Beggar : कोरोना काल में तकनीक की अहमियत हर किसी को समझ आ चुकी है. देश लगातार डिजिटल युग की तरफ बढ़ रहा है. खासकर बैंकिंग व्यवस्था में डिजिटाइजेशन से काफी बदलाव आए हैं. अब ज्यादातर लोग अपने पास कैश नहीं रखते. ऐसे में कई छोटे-मोटे कामकाज से गुजर बसर करने वालों को दिक्कतें भी हुई हैं. वहीं इस दिक्कत से भीख मांगने वालों को भी काफी परेशानी हुई है. लेकिन मध्य प्रदेश के एक भिखारी ने इस समस्या का भी समाधान निकाल लिया है. थोड़ा अजीब है लेकिन ये सच है. दरअसल छिंदवाड़ा में एक शख्स डिजिटल तकनीक से भीख मांग कर अपना गुजारा कर रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appछिंदवाड़ा शहर की गलियों में हेमंत सूर्यवंशी नाम का शख्स अपने हाथ में डिजिटल लेनदेन का बारकोड लेकर घूमता है.
हेमंत लोगों से भीख मांग कर अपना गुजारा करते हैं. अगर कोई शख्स कैश ना होने का हवाला देता है तो वो बारकोड आगे कर देते हैं और डिजिटल पेमेंट के लिए गुहार लगाते हैं.
दरअसल हेमंत सूर्यवंशी पहले नगर पालिका परिषद में कार्यरत था, लेकिन किसी वजह से उसे नौकरी से हटा दिया गया.
नौकरी जाने के गम में वहां लगातार इधर उधर भटकते रहा बाद में वहां अब भीख मांग कर अपना गुजारा कर रहा है.
हाथ में मोबाइल फोन और वारकोड लेकर इधर उधर भटक रहा हेमंत भले ही भीख मांग कर अपना गुजारा कर रहा है लेकिन वो डिजिटल तकनीक का भी खूब प्रचार कर रहा है.
हेमंत सूर्यवंशी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है .लोग खूब इस वीडियो को शेयर कर रहे है
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -