In Photos: छिंदवाड़ा में बारिश का कहर, रेलवे ट्रैक के नीचे से पत्थर के टुकड़े बहे, देखें तस्वीरें
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. खासकर सौसर तहसील में सबसे ज्यादा बुरा हाल है. यहां 24 घंटे में 8 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई. छिंदवाड़ा-नागपुर हाईवे बंद हो गया है. साथ ही यहां रेलवे ट्रैक की गिट्टी (पत्थर) भी बह गया है. अत्यधिक बारिश होने से यहां किसानों की फसलें खराब हो गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगहरा नाला के पास तेज बहाव होने के कारण बुधवार सुबह छिंदवाड़ा-नागपुर हाईवे बंद हो गया. इससे दोनों तरफ लगभग 2 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं. इसी तरह से बिछुआ जाने वाले मार्ग में भी पुल का एक हिस्सा टूट गया है, जिससे इस मार्ग पर भी आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है. तेज बारिश के कहर ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.
बताया जा रहा है कि सौसर में बीते 24 घंटे में 8 इंच बारिश दर्ज की गई है. इससे पहले भी यहां 1 दिन में 8 इंच बारिश होने का रिकॉर्ड बन चुका है. तेज बारिश होने से हर तरफ पानी भराव होने से लोग परेशान हैं.
गहरा नाला का निर्माण कार्य अधूरा होने के कारण यहां लगातार तेज बहाव होने से छिंदवाड़ा-नागपुर हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया है. सुबह 6 बजे से मार्ग बंद है, जिसके कारण लोग इस मार्ग आवागमन नहीं कर पा रहे हैं. थाना प्रभारी रघुनाथ खातरकर ने जानकारी देते हुए बताया कि एहतियातन लोगों को गहरा नाला के पास जाने से रोका जा रहा है.
वहीं सौंसर क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश का असर भंडारकुंड भिमालगोंदी के बीच रेलवे टैक में पड़ा. यहां पर तेज बारिश के कारण रेलवे ट्रैक की गिट्टी बह गई, जिसके कारण ट्रेन को रामाकोना स्टेशन में ही रोकना पड़ा. भंडारकुंड से भिमालगोंदी के बीच रेलवे की पेट्रोलिंग चालू है. इसी दौरान ट्रैक के पास से गिट्टी बहने और मिट्टी धंसकने की सूचना मिली, जिसके बाद इतवारी से रवाना हुई ट्रेन को सूचना मिलने पर रामाकोना स्टेशन पर ही रोक दिया गया.
बारिश का असर बिछुआ ब्लॉक में भी देखा जा रहा है. यहां सौसर-रामाकोना जाने वाले मुख्य मार्ग के भीमालगोंडी और गुलसी के पास के पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिसके कारण इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है. गौरतलब हो कि नागपुर हाईवे बंद होने से अधिकांश लोग इसी रूट का नागपुर जाने के लिए इस्तेमाल करते थे, लेकिन अब यह मार्ग भी बंद हो चुका है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -