Statue of Oneness: CM शिवराज ने किया आदि शंकराचार्य की 108 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण, देखें तस्वीरें
सीएम शिवराज ने देश भर से आए साधु संतों और अवधेशानंद महाराज की मौजूदगी में गुरुवार को ओंकारेश्वर में आदि योगी शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा अनावरण किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीएम शिवराज ने संतों के साथ मिलकर आचार्य़ शंकर को पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान उनकी पत्नी साधना सिंह भी मौजूद रहीं.
इस दौरान देशभर से आमंत्रित शैव परम्परा के लगभग 350 लोक कलाकारों ने अपनी-अपनी शैलियों में नृत्य प्रस्तुतियां भी दीं.
ओंकारेश्वर को अद्वैत वेदांत के वैश्विक केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है. यहां 'अद्वैत लोक' नाम का एक संग्रहालय बनाया जा रहा है और साथ ही आचार्य शंकर अंतरराष्ट्रीय अद्वैत वेदांत संस्थान की स्थापना की जा रही है.
ओंकारेश्वर आचार्य शंकर की ज्ञान भूमि और गुरु भूमि है. उन्होंने 12 वर्ष की आयु में ओंकारेश्वर से ही अखंड भारत में वेदांत के लोकव्यापीकरण के लिए प्रस्थान किया था. इसलिए यहां 12 वर्ष के शंकराचार्य़ की प्रतिमा लगाई गई है.
सीएम शिवराज ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, ''एकात्मता की प्रतिमा दुनिया को शांति का संदेश देगी. इसी भाव से आचार्य श्री की प्रतिमा लगी है. एकात्म धाम बन रहा है. ईश्वर की कृपा से हो रहा है. माध्यम कोई भी हो सकता है. भारत की ज्ञान परंपरा पूरे विश्व में जाएगी.''
मूर्ति बनाने से पहले मुंबई के विख्यात चित्रकार श्री वासुदेव ने बाल शंकर का चित्र बनाया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -