भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं से जुड़े स्थल तीर्थ के रूप में होंगे विकसित, CM मोहन यादव का ऐलान
पूजा-अर्चना के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन में 2007 से शुरू भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की परंपरा जारी हैं. इस बार भगवान जगन्नाथ, बलदाऊ और बहन सुभद्रा के अलग-अलग तीन रथ निकलने जा रहे हैं, जो बड़े ही हर्ष और आनंद का विषय है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीएम मोहन यादव ने कहा प्रदेश के अलग-अलग 17 स्थानों पर भी जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जाएगी.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल नहीं हो पाएंगे, इसलिए उन्होंने पहले ही इस्कॉन मंदिर पहुंचकर कार्यक्रम में शिरकत की.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जब भगवान श्री कृष्ण 5000 वर्ष पूर्व अपने भाई बलदाऊ के साथ उज्जैन आए थे, तब वे सांदीपनी आश्रम पैदल ही गए थे.
मुख्यमंत्री ने कहा भगवान श्री कृष्ण की उज्जैन सहित प्रदेश के अन्य स्थानों से कई लीलाएं जुड़ी है, इसलिए मध्य प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है कि प्रदेश में जहां-जहां भगवान श्री कृष्ण के चरण पथ पड़े हैं उन स्थानों को तीर्थ के रूप में विकसित किया जाएगा.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस्कॉन मंदिर के सभी संस्थापकों और पुजारियों को धन्यवाद भी दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -