सीएम मोहन यादव ने साधु-संतों के साथ मनाई होली, 8500 पुलिसकर्मियों की भर्ती करने का किया ऐलान

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने शनिवार को पुलिस लाइन, उज्जैन में आयोजित होली मिलन समारोह में सहभागिता कर उज्जैन पुलिस के जवानों को बधाई दी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
सीएम ने एक्स पर लिखा, ''देश एवं समाज की रक्षा में सदैव तत्पर रहने वाले पुलिस जवानों की आत्मीयता एवं ऊर्जा से होली पर्व का आनंद दोगुना हो गया. मेरी ओर से सभी जवानों को बधाई, शुभकामनाएं!''

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि पुलिस समाज की आवश्यकताओं में प्राथमिक रूप से शामिल है. ऐसे में पुलिसकर्मियों की भर्ती भी समय पर हो इसके लिए सरकार पूरी कोशिश कर रही है.
उन्होंने कहा कि सब इंस्पेक्टर की भर्ती पिछले कई सालों से नहीं हुई है. इस बार 6500 पुलिसकर्मियों की भर्ती अभी हुई है. सीएम ने और 8500 पुलिसकर्मियों की भर्ती जल्द निकालने का ऐलान कर दिया है.
मोहन यादव ने कहा, ''पुलिस जवानों को अनेक सौगातें देने के साथ नई भर्तियां की जाएंगी, इसी के साथ पदोन्नति के मामलों का भी निराकरण किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को उज्जैन में साधु-संतों के साथ होली मनाई, जिनमें कॉलेज में उनके जूनियर और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी शैलेशानंद गिरि भी शामिल थे. समारोह के दौरान छात्र राजनीति में सीएम मोहन यादव के जूनियर रहे स्वामी शैलेशानंद मुख्यमंत्री को गुलाल लगाते और पुरानी यादें ताजा करते नजर आए.
स्वामी शैलेशानंद ने कहा, “मोहन यादव मुझसे पांच-छह साल सीनियर थे और वह माधव विज्ञान महाविद्यालय, उज्जैन से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राजनीति में सक्रिय थे.” स्वामी शैलेशानंद ने कहा कि एबीवीपी छात्र राजनीति में खुद को स्थापित करने के लिए संघर्ष कर रही थी, लेकिन मोहन यादव की तपस्या रंग लाई और संगठन राज्य में मजबूत होकर उभरे.
उन्होंने कहा, “मोहन यादव मेरे बड़े भाई की तरह हैं और वह हमेशा मेरा साथ देते थे. बाद में मैं एनएसयूआई और युवा कांग्रेस का प्रवक्ता बन गया. 2004 में वैचारिक मतभेदों के कारण मेरी रुचि खत्म हो गई और मैंने राजनीति छोड़ दी. मैंने संन्यास ले लिया और महायोगी पायलट बाबाजी के मार्गदर्शन में ध्यान के लिए हिमालय चला गया.”
स्वामी शैलेशानंद ने कहा कि यह संयोग ही है कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी और अन्य संत उज्जैन में थे तथा मुख्यमंत्री ने बिना किसी प्रोटोकॉल के संतों के साथ होली मनाई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -